Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti WagonR became best hatchback in September 2024

लोग स्विफ्ट और बलेनो की बातें करते रहे... लेकिन धीरे से नंबर-1 बन गई ये कार; कीमत 5.55 लाख और माइलेज 34Km

  • अगस्त की टॉप-10 कारों की लिस्ट ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, पिछले कुछ महीने से इस लिस्ट में टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, मारुति स्विफ्ट और मारुति वैगनआर का दबदबा था। हालांकि, पिछले महीने की रिपोर्ट ने इन सभी कारों का साइड लाइन कर दिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 10:45 AM
share Share

अगस्त की टॉप-10 कारों की लिस्ट ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, पिछले कुछ महीने से इस लिस्ट में टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, मारुति स्विफ्ट और मारुति वैगनआर का दबदबा था। हालांकि, पिछले महीने की रिपोर्ट ने इन सभी कारों का साइड लाइन कर दिया। दरअसल, मारुति ब्रेजा पहली बार देश की नंबर-1 कार बनने में कायमाब रही। हालांकि, जब बात हैचबैक सेगमेंट की आई तो एक बार फिर वैगनआर ने बाजी मार ली। दरअसल, टॉप-10 की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहने वाली वैगनआर हैचबैक सेगमेंट में नंबर-1 रही। इसके बाद दूसरा नंबर स्विफ्ट और तीसरा बलेनो का आया। बता दें कि वैगनआर की 16,450 यूनिट बिकीं।

टॉप-10 सेलिंग कार इंडिया अगस्त 2024
मॉडलयूनिट
मारुति ब्रेजा19,190
मारुति अर्टिगा18,580
हुंडई क्रेटा16,762
मारुति वैगनआर16,450
टाटा पंच15,642
मारुति स्विफ्ट12,844
महिंद्रा स्कॉर्पियो12,723
मारुति बलेनो12,485
मारुति फ्रोंक्स12,387
टाटा नेक्सन12,289

बात करें अगस्त में बिकने वाली टॉप-10 कारों की तो मारुति ब्रेजा की 19,190 यूनिट, मारुति अर्टिगा की 18,580 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 16,762 यूनिट, मारुति वैगनआर की 16,450 यूनिट, टाटा पंच की 15,642 यूनिट, मारुति स्विफ्ट की 12,844 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 12,723 यूनिट, मारुति बलेनो की 12,485 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 12,387 यूनिट और टाटा नेक्सन की 12,289 यूनिट बिकीं। टॉप-10 की लिस्ट में किआ, होंडा और टोयोटा के किसी भी मॉडल को जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़े:फिर टूटा स्कॉर्पियो का नंबर-1 बनने का सपना, ₹8.69 लाख की इस 7-सीटर ने मारी बाजी

मारुति वैगनआर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है। वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरू कीमत 5.55 लाख रुपए है।

ये भी पढ़े:इस कार ने किया सरप्राइज! पंच और क्रेटा को छोड़ बनी देश की नंबर-1 कार

यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें