Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Creta Knight edition launched at Rs 14.51 lakh

त्योहार शुरू होने से पहले हुंडई ने खेला बड़ा दांव, अपनी नई और स्टाइलिश क्रेटा की लॉन्च; इसमें 21 चेंजेस भी कर दिए

  • हुंडई के लिए क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इतना ही नहीं, ये SUV सेगमेंट में भी सबसे पॉपुलर है। ऐसे में कंपनी इस SUV में लगातार अपडेट करती रहती है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने इसका नाइट एडिशन लॉन्च किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई के लिए क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इतना ही नहीं, ये SUV सेगमेंट में भी सबसे पॉपुलर है। ऐसे में कंपनी इस SUV में लगातार अपडेट करती रहती है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने इसका नाइट एडिशन लॉन्च किया है। यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है। नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में 21 कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है। देश के अंदर इसकी अब तक लगभग 11 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। उम्मीद है कि इस एडिशन के आने से फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड बढ़ेगी।

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> बात करें क्रेटा के नाइट एडिशन के फीचर्स की तो इसमें ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, मैट ब्लैक हुंडई लोगो, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और स्पेशल नाइट लोगो दिया है। इसके अलावा, ब्लैक एक्सेंट में स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, ORVMs और स्पॉइलर भी शामिल है। केबिन में ब्रास कलर इन्सर्ट, ब्रास कलर की पाइपिंग और सिलाई के साथ ब्लैक लेदर की सीट अपहोल्स्ट्ररी, स्पोर्टी मेटल पैडल, स्टीयरिंग व्हील और गियर बूट को ब्रास स्टेचिंग के साथ लेदर में कवर किया है। ये तमाम अपडेट इस कार को बेहद लग्जरी बना देते हैं।

ये भी पढ़ें:पहली बार टॉप-10 से बाहर हुई ये कार, फिर भी बन गई देश की नंबर-1 सेडान

>> अब बात करें इसके इंजन को क्रेटा नाइट एडिशन को 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल दोनों इंजन ऑप्शन पों के साथ पेश किया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, IVT और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यह एडिशन क्रेटा के S(O) और SX(O) वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमतें 14.51 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए तक हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन, MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म से होता है।

ये भी पढ़ें:खत्म नहीं हो रहा इस कार को खरीदने का जुनून, एक बार फिर बनी नंबर-1

क्रेटा नंबर-1 पोजीशन से हटी
अगस्त की सेल्स रिपोर्ट में क्रेटा नंबर-1 पोजीशन से हट गई। दरअसल, पिछले महीने टॉप-10 कारों की लिस्ट को मारुति ब्रेजा ने टॉप किया। वहीं, क्रेटा नंबर-1 पोजीशन से नीचे तीसरी पोजीशन पर पहुंच गई। हालांकि, SUV सेगमेंट में ब्रेजा के बाद दूसरे नंबर पर है। जबकि, टाटा पंच, टाटा नेक्सन लिस्ट में इससे भी नीचे रहीं। वैसे, क्रेटा कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अगस्त में इसकी 16,762 यूनिट बिकीं। क्रेटा के बाद वेन्यू की 9,085 यूनिट और एक्सटर की 6,632 यूनिट बिकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें