Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch becomes top selling compact suv of march 2024

ग्राहकों की पहली पसंद बन गई ₹6.13 लाख की ये छोटी SUV; ब्रेजा, नेक्सन, फ्रोंक्स भी रह गए पीछे, बिक्री में 61% का उछाल

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में तेजी आई है। टाटा पंच ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSun, 7 April 2024 11:11 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी आई है। बीते महीने हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। टाटा पंच (Tata Punch) ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। टाटा पंच ने इस दौरान सालाना आधार पर 61 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 17,547 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में टाटा पंच ने कुल 10,894 यूनिट कार की बिक्री की थी। टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से टॉप मॉडल में 10.20 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं बीते महीने हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:₹5.54 लाख वाली मारुति की इस कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक

टाटा नेक्सन की घट गई बिक्री

एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर 14,614 यूनिट बेचकर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। पिछले महीने मारुति ब्रेजा की बिक्री में सालाना आधार पर 10 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 5 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 14,058 यूनिट एसयूवी की बिक्री करके टाटा नेक्सन रही। वहीं, एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू ने इस दौरान 4 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,614 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर 1 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,750 यूनिट एसयूवी बेचकर किया सोनेट रही।

ये भी पढ़े:इस कंपनी के सभी 4 मॉडल मिलकर भी नहीं बेच पाई 500 यूनिट कार

दसवें नंबर पर रही रेनॉल्ट किगर

दूसरी ओर एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में 8,475 यूनिट बेचकर सातवें नंबर पर हुंडई एक्सटर रही। जबकि निशान मैग्नाइट बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रही। इस दौरान निशान मैग्नाइट ने सालाना आधार पर 17 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 2,701 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, नौवें नंबर पर महिंद्रा XUV300 रही। बता दें कि इस दौरान महिंद्रा XUV300 ने सालाना आधार पर 60 पर्सेंट की गिरावट के साथ सिर्फ 2,072 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में 33 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,050 यूनिट बेचकर दसवें नंबर पर रेनॉल्ट किगर रही।

यहां देखें पूरी लिस्ट

Punch- 17,547

Maruti Suzuki Brezza- 14,614

Tata Nexon- 14,058

Maruti Suzuki Fronx- 12,531

Hyundai Venue- 9,614

Kia Sonnet- 8,750

Hyundai Exter- 8,475

Nissan Magnite- 2,701

Mahindra XUV300- 2,072

Renault Kiger- 1,050

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें