Hindi Newsऑटो न्यूज़jeep sold only 425 units car in march 2024

नाम बडे़ और दर्शन छोटे; इस कंपनी के सभी 4 मॉडल मिलकर भी नहीं बेच पाई 500 यूनिट कार, लाखों का डिस्काउंट भी बेअसर

अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता कंपनी जीप (Jeep) पिछले महीने यानी मार्च, 2024 के दौरान भारत में 500 यूनिट से भी कम कार की बिक्री कर पाई। बता दें कि जीप भारत में कुल 4 मॉडल बेचती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSat, 6 April 2024 07:59 PM
share Share
Follow Us on
नाम बडे़ और दर्शन छोटे; इस कंपनी के सभी 4 मॉडल मिलकर भी नहीं बेच पाई 500 यूनिट कार, लाखों का डिस्काउंट भी बेअसर

बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर मारुति सुजुकी ने कार की बिक्री करने में बाजी मार ली है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कुल 1,52,718 यूनिट कार की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। जबकि हुंडई और टाटा ने भी पिछले महीने 50,000 यूनिट से अधिक कार की बिक्री की। दूसरी ओर अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता कंपनी जीप (Jeep) पिछले महीने भारत में 500 यूनिट से भी कम कार की बिक्री कर पाई। बता दें कि जीप भारत में कुल 4 मॉडल बेचती है। इसमें जीप कंपास, जीप रैंगलर, जीप मेरिडियन और जीप ग्रैंड चेरोकी की शामिल हैं। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई जीप की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:₹6.13 लाख की ये SUV बन गई कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

कंपनी दे रही लाखों रुपये का डिस्काउंट

जीप ने पिछले महीने सिर्फ 425 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले मार्च, 2023 में जीप ने कुल 680 यूनिट कार की बिक्री की थी। इस दौरान सालाना आधार पर जीप की कार बिक्री में 37.50 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने यानी मार्च के दौरान जीप के अलग-अलग मॉडल पर लाखों रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया था। पिछले महीने कंपनी ने जीप कंपास पर 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया था। वहीं, कंपनी ने जीप मेरिडियन पर पिछले महीने अधिकतम 2.80 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया था।

ये भी पढ़ें:अपना बजट रखिए तैयार! जल्द होने जा रही इन 3 छोटी SUV की एंट्री

कुछ ऐसा है कर का पावरट्रेन

बता दें कि कंपनी जल्द ही जीप मेरिडियन और जीप कंपास को अपडेट करने वाली है। इसके बाद ग्राहकों को दोनों कारों में ADAS टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है। जीप मेरिडियन और कंपास में ग्राहकों को एक समान 2.0–लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो 168bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6–स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 9–स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि जीप कंपास की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपये जबकि मेरिडियन की 33.6 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें