Hindi Newsऑटो न्यूज़wagonr becomes marutis best selling car in march 2024 beating swift baleno dzire

सबको भूल ₹5.54 लाख वाली मारुति की इस कार पर टूटे ग्राहक; स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर भी रहे गए पीछे, बिक्री में बनी नंबर-1

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी वैगनआर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSun, 7 April 2024 07:28 AM
share Share

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी वैगनआर कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई। मारुति वैगनआर ने इस दौरान कुल 16,368 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, सालाना आधार पर मारुति वैगनआर की बिक्री में 5.41 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। मारुति वैगनआर ने मार्च, 2023 में कुल 17,305 यूनिट कार की बिक्री की थी। मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं बीते महीने हुई मारुति की कुल कार बिक्री के बारे में विस्तार से।

पांचवें नंबर पर रही मारुति अर्टिगा

कार बिक्री की इस लिस्ट में 15,894 यूनिट बेचकर दूसरे नंबर पर मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर रही। इस दौरान मारुति डिजायर की बिक्री में सालाना आधार पर 18.67 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 15,728 यूनिट बेचकर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। हालांकि, मारुति स्विफ्ट की बिक्री सालाना आधार पर 10 पर्सेंट से अधिक गिर गई। वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो 15,588 यूनिट कार की बिक्री करके इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। जबकि मारुति की बेस्ट सेलिंग 7-सीटर अर्टिगा 14,888 यूनिट कार की बिक्री करके इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही।

ये भी पढ़े:इस कंपनी के सभी 4 मॉडल मिलकर भी नहीं बेच पाई 500 यूनिट कार

दसवें नंबर पर रही मारुति ऑल्टो

दूसरी ओर कार बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ब्रेजा छठे नंबर पर रही। मारुति ब्रेजा ने इस दौरान कुल 14,614 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर सबसे तेजी से बिकने वाली मारुति फ्रोंक्स रही। मारुति फ्रोंक्स ने इस दौरान 12,531 यूनिट कार की बिक्री की। कार बिक्री की इस लिस्ट में 12,019 यूनिट बेचकर मारुति ईको रही। वहीं, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कुल 11,232 यूनिट बेचकर इस लिस्ट में नौवें नंबर पर रही। जबकि 9,332 यूनिट कार की बिक्री करके कंपनी की सबसे सस्ती मारुति ऑल्टो दसवें नंबर पर रही।

ये भी पढ़े:₹6.13 लाख की ये SUV बन गई कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

यहा देखें पूरी लिस्ट

WagonR 16368

Desire 15,894

Swift 15728

Baleno 15,588

Ertiga 14,888

Brezza 14,614

Fronx 12,531

Eeco 12019

Grand Vitara 11,232

Alto 9,332

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें