Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota glanza including these 5 hatchback are getting a discount of up to rs 70000

नई हैचबैक खरीदने जा रहे हैं लोगों के लिए खुशखबरी, इन 5 मॉडल पर मिल रहा करीब ₹70000 तक की छूट

टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) पर सितंबर महीने के दौरान कंपनी अधिकतम 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2–लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक सेगमेंट के कारों की डिमांड रही है। इसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, वैगनआर, टोयोटा ग्लैंजा और टाटा टियागो जैसी कार सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल देश की सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां सितंबर महीने में अपने कई मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। बता दें कि इस दौरान कई हैचबैक कारों पर करीब 70,000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं सितंबर महीने में बंपर डिस्काउंट पर मिल रही ऐसी ही 5 हैचबैक कारों के बारे में विस्तार से।

Toyota Glanza

टोयोटा ग्लैंजा पर सितंबर महीने के दौरान कंपनी अधिकतम 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर टोयोटा ग्लैंजा में 1.2–लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, टोयोटा ग्लैंजा में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टोयोटा ग्लैंजा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10 लाख रुपये तक जाती है।

Tata Tiago

दूसरी ओर टाटा टियागो पर सितंबर महीने के दौरान कंपनी अधिकतम 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि टाटा टियागो में पावरट्रेन के तौर पर 1.2–लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा टियागो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 8.75 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV ने छुआ 100000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा

MG Comet

अगर आप सितंबर महीने के दौरान नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एमजी कमेट EV शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि इस दौरान कंपनी एमजी कमेट EV पर अधिकतम 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में एमजी कमेट EV की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है। जबकि एमजी कमेट EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 230 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।

Maruti Suzuki WagonR

देश की टॉप सेलिंग हैचबैक कारों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर पर भी सितंबर महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर को इस दौरान खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 53,100 रुपये तक की बचत हो सकती है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 7.21 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Suzuki Baleno

दूसरी ओर भारत में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक बलेनो पर सितंबर महीने के दौरान अधिकतम 52,100 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी बलेनो का मुकाबला टोयोटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 जैसी कारों से होता है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी बलेनो की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.83 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें