Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda kylaq will make its global debut on 6 november

खत्म हुआ इंतजार, 6 नवंबर को मार्केट में होगी नए स्कोडा SUV की एंट्री; ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू को देगी टक्कर

भारत में बिक्री पर मौजूद कंपनी के स्कोडा कुशाक और स्लाविया को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। अब कंपनी की सब-4 मीटर एसयूवी में भी इसे दोहराया जाएगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी मोस्ट-अवेटेड सब 4-मीटर एसयूवी काइलाक के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग स्कोडा काइलाक (Skoda Kylaq) 6 नवंबर को ग्लोबली डेब्यू करेगी। जबकि स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी साल 2025 की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि स्कोडा 50,000-70,000 यूनिट्स के वार्षिक उत्पादन की उम्मीद कर रही है। बता दें कि मार्केट में अपकमिंग स्कोडा एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, पंच, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और महिंद्रा XUV 3X0 से होगा।

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV ने छुआ 100000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा

सेफ्टी से नहीं होगा कोई समझौता

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग स्कोडा एसयूवी को भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। बता दें कि भारत में बिक्री पर मौजूद कंपनी के स्कोडा कुशाक और स्लाविया को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। अब कंपनी की सब-4 मीटर एसयूवी में भी इसे दोहराया जाएगा। बता दें कि अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी MQB AO IN प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इस प्लेटफार्म को ग्लोबल मार्केट में भी पॉजिटिव रिस्पांस मिल चुका है।

ये भी पढ़ें:भारत में तहलका मचाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को एक्सपोर्ट होगी ये धांसू हुंडई SUV

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर अपकमिंग एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। जबकि कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग स्कोडा एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें