Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Electric Cars Waiting Period In March 2024

नेक्सन से पंच तक, बुकिंग के कितने दिन बात मिलेगी टाटा की सभी इलेक्ट्रिक कार; देखें अपने शहर का वेटिंग पीरियड

  • आप इस महीने टाटा की कोई कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तब आपको इन पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में भी पता होना चाहिए। इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल चार इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

आप इस महीने टाटा की कोई कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तब आपको इन पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में भी पता होना चाहिए। इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल चार इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। इसमें टाटा टियागो EV, टाटा टिगोर EV, टाटा नेक्सन EV और सबसे लेटेस्ट टाटा पंच EV शामिल है। हम यहां पर देश के 20 शहरों में इन सभी कारों पर चल रही वेटिंग पीरियड के बारे में बता रहे हैं। अलग-अलग शहरों के हिसाब से इन कारों पर 1 से 3 महीने तक का इंतजार करना होगा।

हमने इन शहरों को सिलेक्ट किया है उसमें नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, गुरूग्राम, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, सूरत, गाजियाबाद, चंडीगढ़, कोयंबटूर, पटना, फरीदाबाद, इंदौर और नोएडा शामिल हैं। तो चलिए अब जल्दी से इन शहरो में टाटा के इलेक्ट्रिक कारों का वेटिंग पीरियड जान लेते हैं।

टाटा इलेक्ट्रिक कार वेटिंग पीरियड मार्च 2024
सिटीटाटा टियागो EVटाटा टिगोर EVटाटा पंच EVटाटा नेक्सन EV
New Delhi2.5 months2.5 months1.5 to 2.5 months2 months
Bengaluru1.5 to 2 months1.5 to 2 months1.5 to 2 months2 months
Mumbai1-2 months1-2 months1-2 months1-2 months
Hyderabad2 months2-3 months1 month2 months
Pune2 months2-3 months2 months2 months
Chennai2 months2 months1-2 months2-3 months
Jaipur2 months2 months2 months2-3 months
Ahmedabad2 months2 months2.5 months2 months
Gurugram2 months2 months1.5 to 2.5 months2 months
Lucknow2 months2 months2-2.5 months2-3 months
Kolkata2 months2-3 months2 months2 months
Thane2 months2 months2 months2-3 months
Surat2 months2 months2.5 months2-3 months
Ghaziabad2 months2 months1.5 months2 months
Chandigarh3 months2-3 months2.5 months3 months
Coimbatore2 months2-3 months1.5-2 months2 months
Patna1-3 months2-3 months2 months2 months
Faridabad2 months2-3 months2 months2 months
Indore2 months2-3 months1-2 months2 months
Noida2 months2 months1-1.5 months2 months

टाटा पंच EV कंपनी की सबसे नई इलेक्ट्रिक कार

टाटा की पंच EV के डिजाइन में कई एलिमेंट को नेक्सन EV से लिया गया है। जैसे इसमें नेक्सन फेसिलिफ्ट की तरह LED लाइट बार मिलता है, जो एक समान बंपर और ग्रिल डिजाइन से प्रेरित है। दूसरी एक्सीटरियर फीचर्स में फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक री-डिजाइन किया गया लोअर बंपर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं।

पीछे की तरफ पंच EV में अपनी ICE मॉडल की तरह टेललाइट का डिजाइन देखने को मिलता है। जिसमें वाई-आकार की ब्रेक लाइट, रूफ पर लगे स्पॉइलर और एक बम्पर डिजाइन शामिल है। साइड प्रोफाइल में अब 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! घट गया इस SUV का वेटिंग पीरियड, बुकिंग के इतने दिन बाद मिल जाएगी

टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्श में खरीद पाएंगे। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी दो चार्जर ऑप्शन भी दे रही है। इसमें पहला 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और दूसरा 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है।

पंच EV को कंपनी ने अपने न्यू डेडिकेटेट acti.ev प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है। पंच EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम फिनिश के साथ फ्रेश सीट अपहोल्स्ट्री, टाटा लोगो वाला दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है। सेफ्टी के लिहाज से पंच EV में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, ग्रैंड विटारा, सेल्टोस, एलिवेट को टक्कर देने वाली इस SUV की बुकिंग शुरू

इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसमें10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। ये EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है। इसे 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। वहीं लॉन्ग रेंज में तीन ट्रिम मिलते हैं - एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+। इसमें 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें