Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Volkswagen Taigun GT Line Bookings Open

क्रेटा, ग्रैंड विटारा, सेल्टोस, एलिवेट को टक्कर देने वाली इस SUV की बुकिंग हुई शुरू; कंपनी जल्द करेगी लॉन्च

  • फॉक्सवैगन इंडिआ ने अपनी एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस में ताइगुन GT प्लस स्पोर्ट और GT लाइन वैरिएंट पेश किया है। साथ ही, कंपनी ने ताइगुन GT लाइन की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

फॉक्सवैगन इंडिआ ने अपनी एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस में ताइगुन GT प्लस स्पोर्ट और GT लाइन वैरिएंट पेश किया है। साथ ही, कंपनी ने ताइगुन GT लाइन की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इन दोनों अपडेटेड वैरिएंट में सिर्फ कॉस्मैटिक चेंजेस दिए गए हैं। इसमें कोई मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए गए हैं। इससे एक बार साफ है कि इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। GT प्लस स्पोर्ट डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी। ताइगुन की एक्स-शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपए से शुरू होकर 19.76 लाख रुपए तक जाती है।

फॉक्सवैगन ताइगुन का डिजाइन, इंटीरियर और स्पेसिफिकेशंस

इसके डिजाइन की बात करें तो नई ताइगुन GT प्लस स्पोर्ट में स्मोक्ड हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर रेड GT ब्रांडिंग, डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। ये ग्रिल, डिफ्यूजर, ट्रैपेजॉइडल विंग, नए 17 इंच के एलॉय व्हील और फेंडर बैज जैसे कई एलीमेंट को ब्लैक-आउट फिनिश के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:अब शोरूम जाकर तुरंत उठा लो ये SUV, कंपनी ने पूरे 2 लाख रुपए की कटौती कर दी

अपडेटेड फॉक्सवैगन ताइगुन के इंटीरियर की बात करें तो इस मॉडल को रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदर अपल्होस्ट्री, एल्यूमीनियम पैडल, ब्लैक हेडलाइनर और ग्लॉसी ब्लैक डैशबोर्ड के साथ एक स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील और सामने की सीट के बैकरेस्ट पर GT की कढ़ाई मिलती है। जिससे इसका इंटीरियर ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।

ये भी पढ़ें:आप भी हैं इस कंपनी के पुराने ग्राहक, तो अपना स्कूटर नए से बदल पाएंगे

इसे ताइगुन GT प्लस स्पोर्ट को समान 1.0-लीटर 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। जबकि 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। 1.0-लीटर ट्रिम 114 bhp और 178 Nm जनरेट करेगा, जबकि 1.5-लीटर ट्रिम 148 bhp और 250 Nm जनरेट करेगा। ताइगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें