Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Exter waiting period reduces in March 2024

गुड न्यूज! घट गया इस छोटी SUV का वेटिंग पीरियड, बुकिंग के इतने दिन बाद ही मिल जाएगी; पंच को देती है टक्कर

  • हुंडई के लिए एक्सटर लॉन्च होने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसकी डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते इसकी डिमांड, प्रोडक्शन और सप्लाई के बीच बड़ा गैप भी आ गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

हुंडई के लिए एक्सटर लॉन्च होने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसकी डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते इसकी डिमांड, प्रोडक्शन और सप्लाई के बीच बड़ा गैप भी आ गया है। इसे EX, EX (O), S, S (O), SX, SX (O), और SX (O) कनेक्ट वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इस महीने इस कार को खरीदने पर 16 सप्ताह यानी 112 दिना का इंतजार करना होगा। बता दें कि एक्सटर का भारतीय बाजार में टाटा पंच से मुकाबला होता है। वहीं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

एक्सटर पर इस महीने से पहले 38 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड चल रहा था। हालांकि, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बढ़ाकर इसके वेटिंग पीरियड को घटाकर 14 से 16 सप्ताह तक कर दिया है। इसके एंट्री-लेवल EX और EX (O) वैरिएंट पर 14 से 16 सप्ताह और टॉप-स्पेक पेट्रोल मैनुअल SX (O) कनेक्ट 4 से 6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। एक्सटर के CNG वैरिएंट पर 8 से 10 सप्ताह की वेटिंग है।

हुंडई एक्सटर वेटिंग पीरियड मार्च 2024
वैरिएंटवेटिंग पीरियड
EX और EX (O)14 से 16 सप्ताह
SX (O) कनेक्ट MT4 से 6 सप्ताह
अन्य सभी वैरिएंट (MT, AMT, CNG और डुअल-टोन)8 से 10 सप्ताह

एक्सटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस SUV में 1.2-लीटर, कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 81.86bhp का पावर 113.8Nm का टॉर्क देता है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वैरिएंट का ऑप्शन भी दिया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:अब जापान में दिखेगा इस 'मेक-इन-इंडिया' SUV का जलवा, देसी फैक्ट्री में हुई तैयार

इसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप, वॉयस-कंटोल सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 15-इंच के एलॉय व्हील, कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डु्अल डैश कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें:आज बुक की तो 6 महीने के बाद आपको मिलेगी ये SUV, खरीदने से पहले जान लो वेटिंग

अक्टूबर 2023 में हुई महंगी
कंपनी ने एक्सटर की कीमतों में पिछले साल अक्टूबर में 16 हजार रुपए तक का इजाफा किया था। नई कीमतें इसके EX MT और SX (O) कनेक्ट MT ट्रिम को छोड़कर सभी पर लागू होंगी। इस SUV के SX(O) कनेक्ट MT डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 16,000 रुपए बढ़ाए गए। वहीं, टॉप-स्पेक SX (O) कनेक्ट AMT डुअल-टोन पर सबसे कम 5,000 रुपए बढ़ाए गए। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें