टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर धमाकेदार ऑफर, पहली बार इतनी सस्ती मिल रही नेक्सन, पंच और टियागो ईवी; फटाक से लपक लें ये ऑफर
जुलाई 2024 के महीने में टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर छूट दे रही है। टाटा पंच ईवी पर कंपनी 30,000 की छूट दे रही है, जबकि टियागो ईवी पर इस महीने 50,000 तक की छूट मिल रही है। नेक्सन ईवी पर भी कंपनी बंपर डिस्काउंट दे रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टाटा मोटर्स ने अपनी कुछ इलेक्ट्रिक कारों पर बड़ी छूट की घोषणा की है। ये खबर तब आई है, जब कंपनी ने पिछले 33 सालों में भारत में अपनी एसयूवी की 20 लाख यूनिट सेल का माइलस्टोन हासिल कर लिया है। कंपनी हैरियर, सफारी, नेक्सन और पंच जैसी एसयूवी पर 1.4 लाख तक की भारी छूट दे रही है। इस छूट को कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो पर भी लागू किया है, जिसमें पंच और नेक्सन की इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल हैं। पंच ईवी और नेक्सन ईवी के अलावा टाटा ने टियागो ईवी पर भी छूट की पेशकश की है। हालांकि, इस लिस्ट से उनकी चौथी इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी को बाहर रखा गया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
60 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी
पिछले महीने भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई, जिसके बाद वर्तमान में टाटा मोटर्स की ओर से छूट दी जा रही है। इससे डिमांड बढ़ने में मदद मिल सकती है। यह पहली बार है, जब टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर इतनी भारी छूट दे रही है। टाटा वर्तमान में 60 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार सेगमेंट में सबसे आगे है। कंपनी के पास वर्तमान में चार ईवी हैं और कम से कम दो और इलेक्ट्रिक कारें अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली हैं, जिसमें कर्व ईवी और हैरियर ईवी शामिल है।
नेक्सन ईवी पर कितनी बचत?
डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) फिलहाल 1.3 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। एम्पावर्ड+ LR और एम्पावर्ड+ LR डार्क वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है, जबकि अन्य वैरिएंट 50,000-70,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। एंट्री-लेवल क्रिएटिव+ एमआर वैरिएंट पर इस महीने कोई ऑफर नहीं है। नेक्सॉन ईवी की कीमत बेनिफिट्स से पहले 14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये तक थी। इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई पंच ईवी ने हाल ही में नेक्सन ईवी के साथ भारत NCAP क्रैश टेस्ट में पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग हासिल की है।
जुलाई 2024 के लिए टाटा पंच ईवी पर छूट
टाटा पंच ईवी पर वैरिएंट के आधार पर 10,000 रुपये से 30,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसकी कीमतें 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती हैं। EV एक बार चार्ज करने पर 421 किमी. (MIDC) तक की रेंज ऑफर करती है।
जुलाई 2024 के लिए टाटा टियागो ईवी पर छूट
टाटा टियागो ईवी के लॉन्ग रेंज वैरिएंट पर इस महीने 50,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। मिड रेंज वैरिएंट मानक के रूप में 10,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। एमजी कॉमेट ईवी रायवल की कीमत 7.99 लाख से 11.89 लाख रुपये के बीच है और यह 315 किमी. (MIDC) तक की रेंज ऑफर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।