Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Last Mile Mobility Limited partnership With Ecofy for financing electric three wheeler

अब ईवी खरीदने के लिए आसानी से मिलेगा लोन, महिंद्रा ने इस कंपनी के साथ की डील; पहले 10,000 EV को फाइनेंस करने का प्लान

इकोफी और महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के तहत इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर खरीदने के लिए आसानी से लोन मिलेगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Thu, 11 July 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on

इकोफी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की सब्सिडिएरी ब्रांड महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप से भारत में इलेक्ट्रिक थ्री-व्‍हीलर्स को अपनाने में तेजी आने की संभावना है। MLMML भारत में इलेक्ट्रिक थ्री-व्‍हीलर की नंबर-1 निर्माता कंपनी है। इसके पास इन वाहनों की व्‍यापक रेंज मौजूद है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य ईवी 3W की बढ़ती डिमांड को और बढ़ावा देना है। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में महिंद्रा की विशेषज्ञता का संयोजन इकोफी के अभिनव फाइनेंसिंग सोल्यूशंस से किया जाएगा। इकोफी भारत में एवरसोर्स कैपिटल द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को फाइनेंस करने वाली एकमात्र ग्रीन एनबीएफसी (Non-Bank Financial Companies) है।

ये भी पढ़ें:खुल गई पोल! बिल्कुल सेफ नहीं मारुति की ये कार, क्रैश टेस्ट में मिले केवल 3-स्टार

इकोफी के को-फाउंउर, एमडी और सीईओ राजश्री नांबियार ने इस अवसर पर कहा कि महिंद्रा एलएमएलएल के साथ यह साझेदारी ट्रांसपोर्टेशन के ग्रीन सॉल्यूशन को बढ़ावा देने के कैंपेन से पूरी तरह मेल खाती है। हम एक साथ मिलकर इलेक्ट्रिक थ्री व्‍हीलर्स को बढ़ावा देंगे। इससे हम इलेक्ट्रिक थ्री व्‍हीलर्स के प्रयोग को 2030 तक 30% तक बढ़ाने के अपने लक्ष्य में योगदान दे पाएंगे। इस साझेदारी से दोनों कंपनियों को लाभ होगा। इस साझेदारी के बाद इकोफी इंडस्ट्री की 85% मांग को पूरा करने में सक्षम हो गया है। कंपनी इससे पहले ही फाइनेंसिंग, लीजिंग और सब्सक्रिप्शन के मॉडल पेश कर रही थी।

एमएलएमएमएल की एमडी और सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा कि हमारी पार्टनरशिप भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस साझेदारी की मदद से हम अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के मुताबिक खास रूप से तैयार फाइनेंशियल सॉल्यूशन मुहैया करायेंगे और उन्‍हें उनका छोटा-मोटा कारोबार शुरू करने के सफर के और लेकर जाएंगे। इकोफी के साथ मिलकर हम इलेक्ट्रिकल वाहनों को सभी की पहुंच में लाने और किफायती ईवी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक थ्री व्‍हीलर्स का मार्केट 2020 में 667 मिलियन अमेरिकी डॉलर का था। 2021 से 2027 के दौरान इस बाजार के 10% की सीएजीआर (CAGR) दर से बढ़ने की संभावना है। सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रोत्साहन और सब्सिडी प्रदान करती है। ऐसे में यह पार्टनरशिप भारत के परिवहन उद्योग के लिए ज्यादा स्थायी और ग्रीन फ्यूचर का मार्ग प्रशस्त करेगी।

ये भी पढ़ें:खुल गई पोल! बिल्कुल सेफ नहीं मारुति की ये कार, क्रैश टेस्ट में मिले केवल 3-स्टार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें