Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C5 Aircross Again Sold Zero Unit in June 2024

कंपनी को शोरूम पर खड़ी-खड़ी धूल खा रही ये कार, 6 महीने में सिर्फ 2 लोगों ने खरीदा; मई-जून में 00 रही बिक्री

  • सिट्रोन इंडिया के लिए भारतीय बाजार में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। कंपनी की सेल्स लगातार गिर रही है। इस साल के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान जून कंपनी के लिए सबसे कमजोर सेल्स वाला महीना रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 07:48 AM
share Share

सिट्रोन इंडिया के लिए भारतीय बाजार में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। कंपनी की सेल्स लगातार गिर रही है। इस साल के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान जून कंपनी के लिए सबसे कमजोर सेल्स वाला महीना रहा है। पिछले महीने सिट्रोन ने सिर्फ 339 यूनिट बेचीं। सिट्रोन भारत में कुल 4 मॉडल सेल कर रही है। इसमें 3 ICE और एक इलेक्ट्रिक मॉडल है। सिट्रोन के लिए सबसे कमजोर कड़ी C5 एयरक्रॉस साबित हुई है। पिछले 6 महीने के दौरान इसकी सिर्फ 2 ही यूनिट बिकी हैं। पिछले दो महीने के दौरान इसे एक भी ग्राहक नहीं मिला।

सिट्रोन ने जनवरी में 650 यूनिट, फरवरी में 421 यूनिट, मार्च में 1,006 यूनिट, अप्रैल में 404 यूनिट, मई में 515 यूनिट और जून में 339 यूनिट बेचीं। इन आंकड़ो से साफ है कि सिट्रोन की सेल्स भारतीय बाजार में तेजी से गिर रही है। वहीं, C5 एयरक्रॉस की बात करें तो जनवरी में 1, फरवरी में 0, मार्च में 0, अप्रैल में 1, मई में 0 और जून में 0 यूनिट बिकीं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 37.67 लाख रुपए है।

सिट्रोन इंडिया कार सेल्स 2024 (6 महीने का डेटा)
मॉडलजनवरीफरवरीमार्चअप्रैलमईजून
C5 एयरक्रॉस100100
Ce23421126525115577
eC31848353059235126
C3 एयरक्रॉस23112721193125136
टोटल6504211,006404515339

सिट्रोन C5 एयरक्रॉस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस कार में 1997cc, DW10FC 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। ये 177 PS का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कार में 52.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। कंपनी के मुताबिक ये 17.5km/l का माइलेज देती है। बात करें इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4500mm, चौड़ाई 1969mm और ऊंचाई 1710mm है। इसका व्हीलबेस 2730mm है।

ये भी पढ़ें:BYD की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, ये आयोनिक 5 और किआ EV6 से बहुत सस्ती

इस कार में LED विजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लैंप, 3D LED रियर लैंप और ORVM पर LED टर्न इंडिकेटर मिलते हैं। इसमें 31.24 सेमी कस्टमाइजेबल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सेंट्रल में 25.4 सेमी कैपेसिटिव टच स्क्रीन दी है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोपर्ट करती है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाला ड्राइवर सीट दी है। कार में हैंड्स-फ्री इलेक्ट्रिक टेल गेट मिलते हैं। कार में 580 लीटर का बूट स्पेस दिया है। रियर सीट फोल्ड करने के बाद इसका बूट स्पेस 720 लीटर का हो जाता है।

कार में मेट्रोपोलिटन ब्लैक इंटीरियर एंबिएंट ब्लैक 'क्लाउडिया' लेदर और लेदर-इफेक्ट क्लॉथ के साथ पैनोरमिक सनरूफ दी है। इसमें सिट्रोएन एडवांस्ड कम्फर्ट प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक कुशन के साथ सस्पेंशन मिलते हैं। कार में अकॉस्टिक लैमिनेटेड फ्रंट विंडो और विंडस्क्रीन दी है। इसमें एडजस्टेबल रिक्लाइन एंगल के साथ फुल साइज रियर सीट दी है। रियर AC वेंट के साथ डुअल जोन इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर मिलता है।

ये भी पढ़ें:शोरूम पर खड़ी-खड़ी धूल खा रही ये कार, 6 महीने सिर्फ 46 ग्राहक ही मिले

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग के साथ ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS), कॉफी ब्रेक अलर्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा, फ्रंट पर 3-पॉइंट ISOFIX माउंटिंग पैसेंजर और रियर आउटर सीटें, फ्रंट ड्राइवर और यात्री सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ हाइट एडजेस्टेबल जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें