Hindi Newsऑटो न्यूज़tata curvv ev including these are the 7 safest suv in india

ये है भारत की 7 सबसे सुरक्षित SUV, फैमिली सेफ्टी के लिए मिली है 5-स्टार रेटिंग

भारत NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में टाटा मोटर्स के 7 एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग दिया है। इनमें लेटेस्ट लॉन्च हुई कंपनी की टाटा कर्व और टाटा कर्व EV भी शामिल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 11:11 PM
share Share

भारतीय ग्राहक बीते कुछ सालों से कार खरीदते समय फैमिली सेफ्टी का खास ध्यान रखने लगे हैं। अगर आप भी निकट भविष्य में 5-स्टार सेफ्टी वाली नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हाल में ही भारत NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में टाटा मोटर्स के 7 एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग दिया है। इनमें लेटेस्ट लॉन्च हुई कंपनी की टाटा कर्व और टाटा कर्व EV भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं देश की सबसे सुरक्षित 7 एसयूवी के सेफ्टी रेटिंग के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा XUV 3X0 EV, जानिए डिटेल्स

टाटा नेक्सन को भी मिला सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग

बता दें कि भारत एनसीएपी में टाटा हैरियर को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.08 प्वाइंट जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 44.54 प्वाइंट मिले। इसके अलावा, टाटा सफारी को एडल्ट सेफ्टी के लिए 30.08 पॉइंट जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 44.54 प्वाइंट मिले। वहीं, टाटा नेक्सन को क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.41 पॉइंट जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 43.83 प्वाइंट मिले। जबकि टाटा नेक्सन EV को एडल्ट सेफ्टी के लिए 29.86 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 44.9 5 पॉइंट मिले।

ये भी पढ़ें:शोरूम पर पहुंचने लगी 530km की रेंज देने वाली ये नई 7-सीटर ई-कार

5-स्टार सेफ्टी से लैस है पंच EV

दूसरी ओर कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च हुई टाटा कर्व को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.50 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 43.66 प्वाइंट मिले। इसके अलावा, टाटा कर्व EV को भी एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.81 जब की चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 44.83 प्वाइंट मिले। दूसरी ओर कंपनी की टॉप-सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच EV को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 31.46 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें