मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा XUV 3X0 EV, टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट; जानिए डिटेल्स
महिंद्रा XUV 3XO EV में ग्राहकों को वायरलेस चार्जर, 10.2-इंच फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, कैमरा-बेस्ड लेवल-2 ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा भी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा XUV 3X0 EV होगी जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, एक बार फिर महिंद्रा XUV 3X0 EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिससे इसके डिजाइन और कई फीचर्स का पता चलता है।
कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग महिंद्रा XUV 3X0 EV एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी। इसके अलावा, अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 17-इंच का अलॉय-व्हील, C-साइज का एलइडी डीआरएल और कनेक्ट एलइडी टेललाइट्स भी मौजूद रहेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग महिंद्रा XUV 3X0 EV को कंपनी चालू कैलेंडर ईयर यानी 2024 के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। वहीं, कंपनी महिंद्रा XUV 3X0 EV की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये रख सकती है।
धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर महिंद्रा XUV 3XO EV में सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड एंड डोर पैड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, LED इंटीरियर लाइट्स, वायरलेस चार्जर, 10.2-इंच फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, कैमरा-बेस्ड लेवल-2 ADAS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और रियर AC वेंट मिल सकता है। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर कार में 45kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।