Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD eMax 7 arrives at local dealers check all details

शोरूम पर पहुंचने लगी 530km की रेंज देने वाली ये नई 7-सीटर ई-कार, ADAS और सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस

BYD eMax 7 स्थानीय डीलरों पर पहुंचने लगी है। मार्केट में इसकी कीमत 26.9 लाख रुपये से शुरू होती है। ये ईवी 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। इसमें ADAS और सनरूफ जैसे फीचर्स से मिलते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 05:48 PM
share Share

BYD इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में देश में eMax 7 को पेश किया था, जिसकी कीमतें 26.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। e6 MPV का फेसलिफ्टेड वैरिएंट अब देश भर में स्थानीय डीलरशिप तक पहुंचना शुरू हो गई है। BYD eMax 7 एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है, जो कई गजब फीचर्स से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में 2 धांसू इलेक्ट्रिक कार

प्रीमियम और सुपीरियर नाम के दो वैरिएंट
BYD eMax 7 को कॉस्मोस ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है, जो मॉडल के लिए पेश किए गए चार शेड्स में से एक है। ग्राहक इस ईवी को 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में चुन सकते हैं। इसमें प्रीमियम और सुपीरियर नाम के दो वैरिएंट मिलते हैं।

बैटरी पैक, पावरट्रेन और रेंज

न्यू eMax 7 55.4kWh और 71.8kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जो एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। यह एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर क्रमशः 420km और 530km की रेंज देने का दावा करती है। छोटा बैटरी पैक 160bhp की पावर और बड़ा बैटरी पैक 201bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि ये दोनों 310Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं।

ये भी पढ़ें:झटका! पूरे ₹32,000 तक महंगी हुई 461km की रेंज देने वाली ये इलेक्ट्रिक कार

कई गजब फीचर्स से लैस

2024 BYD eMax 7 में लेवल 2 ADAS सूट मिलता है। इस कार में वेंटिलेशन फंक्शन के साथ फ्रंट सीट्स मिलती है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, NFC कीज, 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन यूनिट, ऑल-एलईडी लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, 6 एयरबैग, TPMS और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें