Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Swift Sport ZC33S Final Edition Debuts Turbo Engine

मार्केट में आ गई दमदार इंजन वाली नई स्विफ्ट, 1 घंटे में 215Km तक दौड़ जाएगी; दिखने में भी बेहद शनदार

  • मारुति सुजुकी के लिए न्यू जेन स्विफ्ट लॉन्च के साथ देश की पॉपुलर हैचबैक भी बन चुकी है। ये लॉन्चिंग के बाद से कई बार नंबर-1 हैचबैक भी रही है। भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में भी इसका दबदबा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी के लिए न्यू जेन स्विफ्ट लॉन्च के साथ देश की पॉपुलर हैचबैक भी बन चुकी है। ये लॉन्चिंग के बाद से कई बार नंबर-1 हैचबैक भी रही है। भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में भी इसका दबदबा है। देश के बाहर सुजुकी स्विफ्ट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसकी पुरानी यानी थर्ड जनरेशन आज भी लोगों को पसंद आ रही है। हालांकि, सुजुकी ने अपनी इस जेन को बंद करने से पहले इसका नया स्विफ्ट स्पोर्ट ZC33S फाइनल एडिशन का पेश किया है।

ये दमदार इंजन के साथ आएगी। वहीं, कंपनी नवंबर 2025 तक इसकी सेल्स शुरू करेगी। इस JDM व्हीकल बोनट के नीचे वही 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 138 bhp की पीक पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड करीब 215Kmph तक होगी।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Land Rover Discovery Sport

Land Rover Discovery Sport

₹ 65.3 - 67.95 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Land Rover Range Rover Sport

Land Rover Range Rover Sport

₹ 1.64 - 1.84 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Triumph Tiger Sport 660

Triumph Tiger Sport 660

₹ 9.34 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tunwal Sport 63 48V

Tunwal Sport 63 48V

₹ 49,990

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:ये है देश की 3-रो वाली नंबर-1 SUV, इस साल 1.50 लाख घरों तक पहुंची

सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट ZC33S के फाइनल एडिशन को मार्च 2025 से नवंबर 2025 तक ही बेचा जाएगा। यह तीसरी पीढ़ी के मॉडल पर आधारित स्विफ्ट स्पोर्ट का लास्ट वर्जन भी है। 4th जनरेशन मॉडल पर बेस्ड स्विफ्ट स्पोर्ट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। अगर 4th जनरेशन मॉडल पर बेस्ड कोई स्विफ्ट स्पोर्ट नहीं है, तो हाल ही में पेश किया गया स्विफ्ट स्पोर्ट ZC33S फाइनल एडिशन इस पॉकेट रॉकेट फॉर्मूले का लास्ट वर्जन हो सकता है। फाइनल एडिशन की बिक्री केवल जापान में होने की पुष्टि की गई है। अन्य ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता की घोषणा अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें:मारुति तैयार कर रही स्ट्रॉग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, कार 1 लीटर में 35Km दौड़ेगी

कंपनी इसे टोक्यो ऑटो सैलून में फ्रोंक्स सी बास नाइट गेम कॉन्सेप्ट, वैगनआर स्माइल यूरोपियन एंटीक कॉन्सेप्ट, सोलियो, सोलियो बैंडिट और न्यू जेन स्पैसिया गियर के साथ पेश करने के लिए तैयार है। स्विफ्ट स्पोर्ट ZC33S फाइनल एडिशन में कुछ अलग एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन एलिमेंट से लैस है। शुरुआत के लिए, इसे ब्लू, यलो, रेड, सिल्वर और व्हाइट कलर के प्यारे शेड देख सकते हैं। कुछ कलर्स को ब्लैक रूफ और पिलर द्वारा पूरक किया गया है।

ये भी पढ़ें:कांटे या कील इस टायर का बाल भी बांका नहीं कर पाएगी, हवा डालने की भी टेंशन नहीं

3rd जेन की स्विफ्ट के फ्रंट फेसिया को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसमें ग्लॉस ब्लैक ग्रिल है। एलॉय व्हील्स 17-इंच के हैं। इनमें एक अनोखा 5-स्पोक पैटर्न है। व्हील के पीछे रेड पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं। साइड बॉडी और टेलगेट पर बड़े सुजुकी स्पोर्ट डिकल्स ध्यान आकर्षित करते हैं। सी पिलर्स पर ZC33S और फाइनल एडिशन बैज, डुअल-एग्जॉस्ट सेटअप के साथ स्पोर्टी रियर बम्पर, साइड और रियर पर ग्राउंड हगिंग स्कर्ट ब्लैक में फिनिश किए गए हैं। अंदर की तरफ, ZC33S पावर्ड बाय सुजुकी डिकल और स्पोर्ट डिकल्स जैसे ऐड-ऑन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें