इस कंपनी की बाइक लेने पर ₹20,000 तक की बचत, मौका चूकने वाले पछताएंगे; फटाफट चेक करें ऑफर
अभी सुजुकी की बाइक्स लेने वालों के कई हजार रुपये बच सकते हैं। सुजुकी जिक्सर (Suzuki Gixxer), वी-स्टॉर्म एसएक्स (V-Strom SX) और जिक्सर एसएफ (Gixxer SF) जैसी बाइक्स पर कंपनी 20,000 तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने त्योहारी सीजन के लिए अपनी मोटरसाइकिलों पर ऑफर की घोषणा की है। निर्माता अपनी जिक्सर (Gixxer) और जिक्सर SF (Gixxer SF) रेंज के साथ-साथ V-Strom SX पर कैशबैक, एक्सचेंज और एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर दे रहा है। इन ऑफरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने निकटतम डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स (Suzuki V-Strom SX) को 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और 6,000 के कैशबैक ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है। यही ऑफर जिक्सर (Gixxer) और जिक्सर SF (Gixxer SF) पर भी लागू है। जिक्सर (Gixxer 250) और जिक्सर SF 250 (Gixxer SF 250) को 20,000 तक का कैशबैक मिलता है। सभी मोटरसाइकिलों को 10 साल की विस्तारित वारंटी और 100 प्रतिशत तक के लोन के साथ पेश किया जा रहा है।
Suzuki GSX-8R भारत में लॉन्च हुई
सुजुकी (Suzuki) ने भारत के बाजार में GSX-8R को 9.25 लाख एक्स-शोरूम में पेश किया है। यह GSX-8S और V-Strom 800 के बाद 800 cc प्लेटफॉर्म पर आधारित तीसरी मोटरसाइकिल है। इन दो मोटरसाइकिलों में से ब्रांड केवल V-Strom 800 को भारत में बेचती है। Suzuki GSX-8R का मुकाबला Honda CBR650R, Kawasaki Ninja 650, Aprilia RS660 और Triumph Daytona 660 से होगा।
776 cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, ट्विन-सिलेंडर इंजन 270-डिग्री क्रैंक प्राप्त करता है। इसे 8,500 rpm पर 82bhp की पावर और 6,800rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।इसमें एक डुअल-डायमेंशनल क्विकशिफ्टर है।
इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के मामले में GSX-8R में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड, आसान स्टार्ट सिस्टम और लो RPM असिस्ट फीचर शामिल हैं। सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक शामिल है। ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल आगे की तरफ चार-पिस्टन कैलीपर्स के साथ डुअल 310 mm डिस्क और पीछे की तरफ 240 mm का सिंगल डिस्क का यूज करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।