Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki 2W India Reports 90000 Sales in Feb 2025, Exports Grow by 18.54pc, check details

विदेशियों के दिमाग में घुसी इस कंपनी की बाइक्स, लेकिन भारत में बिक्री हुई धड़ाम; फिर भी 28 दिन में 90,000 पार हुई सेल

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बाइक्स विदेशी बाजार में धूम मचा रही हैं। लेकिन, भारत में इसकी बिक्री धड़ाम हो गई है। फिर भी इस कंपनी ने 28 दिन में 90,000 की सेल पार कर ली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 March 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
विदेशियों के दिमाग में घुसी इस कंपनी की बाइक्स, लेकिन भारत में बिक्री हुई धड़ाम; फिर भी 28 दिन में 90,000 पार हुई सेल

फरवरी 2025 का महीना सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd.) के लिए मिलाजुला रहा। कंपनी ने कुल 90,206 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल फरवरी (97,435 यूनिट्स) की तुलना में 7.42% की गिरावट को दर्शाती है। हालांकि, एक्सपोर्ट में 18.54% की बढ़त ने इस नुकसान की भरपाई करने में मदद की। आइए जरा विस्तार से समझते हैं कि सुजुकी की बिक्री में क्या बदलाव हुए हैं और इसके पीछे की वजहें क्या हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति सुजुकी ने खरखौदा प्लांट में शुरू किया कारों का प्रोडक्शन, जानिए डिटेल्स

देश में साल-दर-साल (YoY) बिक्री प्रदर्शन

फरवरी 2024 में 83,304 यूनिट्स बिकी थीं, लेकिन इस साल यह घटकर 73,455 यूनिट्स रह गई। यानी कि 11.82% की गिरावट देखी गई। वहीं, फरवरी 2024 में 14,131 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था। फरवरी 2025 में यह संख्या 16,751 यूनिट्स हो गई, यानी 18.54% की वृद्धि हुई।

महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री प्रदर्शन

जनवरी 2025 में कंपनी ने 1,08,921 यूनिट्स बेची थीं, जबकि फरवरी में यह घटकर 90,206 यूनिट्स रह गई। यानी 17.18% की गिरावट हुई। घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। जनवरी में 87,834 यूनिट्स बिकी थीं, लेकिन फरवरी में यह 73,455 यूनिट्स रह गईं, यानी 16.37% की गिरावट दर्ज की गई।

सुजुकी टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट

जनवरी में 21,087 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई थीं, जबकि फरवरी में यह घटकर 16,751 यूनिट्स रह गईं, यानी कि 20.56% की गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:मार्केट लूटने की तैयारी के साथ आई नई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए पूरी डिटेल्स

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के VP ने क्या कहा?

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सेल्स, मार्केटिंग और ऑफ्टर सेल्स देवाशीष हांडा ने कहा कि फरवरी की बिक्री बाजार की ईको सिस्टम का मिश्रण है, जहां एक्सपोर्ट में बढ़त दिखी, लेकिन घरेलू बिक्री में अस्थायी मंदी रही। हमारा ध्यान उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप प्रोडक्ट्स देने और उनके ओनरशिप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें