Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki started production of cars in kharkhoda plant

मारुति सुजुकी ने खरखौदा प्लांट में शुरू किया कारों का प्रोडक्शन, जानिए पूरी डिटेल्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी का विस्तार किया है। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा के खरखौदा प्लांट में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
मारुति सुजुकी ने खरखौदा प्लांट में शुरू किया कारों का प्रोडक्शन, जानिए पूरी डिटेल्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी का विस्तार किया है। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा के खरखौदा प्लांट में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि इस प्लांट की आधारशिला अगस्त, 2022 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी गई थी। मारुति सुजुकी ने आखिरकार हरियाणा के सोनीपत में अपने खरखौदा प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें:ब्रिटेन के राजा की ये अनोखी SUV नीलामी के लिए तैयार, इसकी खासियत आपको चौंका देगी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

ब्रेजा का होगा प्रोडक्शन

मारुति सुजुकी खरखौदा प्लांट में ब्रेजा का प्रोडक्शन करेगी। बता दें कि यह मारुति सुजुकी की सबसे नई प्रोडक्शन फैसिलिटी है जिसकी सालाना प्रोडक्शन कैपिसिटी 2.5 लाख है। खरखौदा प्लांट में उत्पादित कारों की बिक्री FY25-26 में बढ़ने की उम्मीद है। आगे ब्रेजा के अलावा दूसरी कारों का भी प्रोडक्शन इस प्लांट में होगा।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के 98000 रुपए बच रहे

क्या है कंपनी की प्लानिंग

बता दें कि अब तक मारुति सुजुकी अपने मानेसर प्लांट में ब्रेजा का निर्माण कर रही थी। ब्रेजा, डिजायर, अर्टिगा और वैगनआर जैसी गाड़ियों का निर्माण मानेसर प्लांट में किया जाता है। बता दें कि मारुति सुजुकी साल 2030 के अंत तक भारत में 4 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की पहली ईवी मारुति सुजुकी ई विटारा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें