मार्केट लूटने की तैयारी के साथ आई नई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए वैरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्सेस 125 का 2025 वर्जन पेश किया। ग्राहकों के लिए स्कूटर कुल 3 वैरिएंट में पेश किए गए हैं।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्सेस 125 का 2025 वर्जन पेश किया। ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए कुल 3 वैरिएंट पेश किए गए हैं। नई 2025 सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 81,700 रुपये से लेकर 93,300 रुपये के बीच है। आइए जानते हैं वेरिएंट वाइज फीचर्स के बारे में विस्तार से।
स्टैंडर्ड एडिशन
नई 2025 सुजुकी एक्सेस स्टैंडर्ड एडिशन बेस वैरिएंट है जो 81,700 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। स्टैंडर्ड एडिशन को पर्ल ग्रेस व्हाइट, मेटालिक मैट ब्लैक और मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हजार्ड लाइट और सामने की तरफ डुअल यूटिलिटी पॉकेट हैं। जबकि सेफ्टी के लिए स्कूटर में सीबीएस सिस्टम, पार्किंग ब्रेक और साइड स्टैंड इंटरलॉक शामिल हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Suzuki Access 125
₹ 81,700 - 93,300

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
स्पेशल एडिशन
नई 2025 सुजुकी एक्सेस स्पेशल एडिशन 88,200 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। बेस वेरिएंट के साथ उपलब्ध तीन कलर ऑप्शन के अलावा, स्पेशल एडिशन मॉडल में सॉलिड आइस ग्रीन रंग विकल्प भी मिलता है। बेस वेरिएंट की तुलना में फंक्शनल सुपीरियरिटी के मामले में स्पेशल एडिशन में फ्रंट में डिस्क ब्रेक है। वहीं, रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक है।
राइड कनेक्ट एडिशन
नई 2025 सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट एडिशन टॉप वैरिएंट है जिसे ब्लूटूथ-बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स से पैक किया गया है। इससे यूजर्स कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप अलर्ट, ओवर स्पीडिंग अलर्ट, मौसम अपडेट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, स्कूटर में एक डिजिटल वॉलेट भी है जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण की सॉफ्ट कॉपी रखे जा सकते हैं। जबकि स्कूटर में स्पेशल पर्ल शाइनी बेज ऑप्शन दिया गया है।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन
पावरट्रेन के तौर पर सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 8.4bhp की अधिकतम पावर और 10.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि स्कूटर में आगे टेलिस्कोपिक और पीछे स्विंग आर्म सस्पेंशन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।