tata nexon and punch top sub-4 meter suv sales in december 2023 टाटा की इस छोटी SUV ने निकाल दिया बड़े–बड़ों का दम; मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ बिक्री में बनी नंबर–1, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tata nexon and punch top sub-4 meter suv sales in december 2023

टाटा की इस छोटी SUV ने निकाल दिया बड़े–बड़ों का दम; मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ बिक्री में बनी नंबर–1

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और टाटा पंच (Tata Punch) ने सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में पिछले महीने सबको पीछे छोड़ दिया। इन दोनों कारों ने मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को भी पीछे छोड़ दिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Jan 2024 10:34 AM
share Share
Follow Us on
टाटा की इस छोटी SUV ने निकाल दिया बड़े–बड़ों का दम; मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ बिक्री में बनी नंबर–1

भारत में पहली बार कार खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक एंट्री लेवल हैचबैक को ही पसंद करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच सब–4 मीटर SUV यानी 4 मीटर से छोटी एसयूवी कारों की डिमांड बहुत बढ़ गई है। सब–4 मीटर एसयूवी कारों ने कई पॉपुलर हैचबैक को बिक्री के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है। लगभग हैचबैक वाली कीमत में ही सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से इन्हें पसंद किया जा रहा है। पिछले महीने यानी दिसंबर, 2023 में टाटा नेक्सन और टाटा पंच सबसे अधिक बिकने वाली सब–कॉम्पैक्ट SUV बनी। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई इन छोटी एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से। 

बिक्री में टॉप पर रही टाटा की ये 2 कार 
पिछले महीने टाटा नेक्सन ने 15,284 यूनिट्स कार बिक्री करके सब–4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में टॉप पर रही। टाटा नेक्सन ने सालाना आधार पर 26.81 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की। टाटा नेक्सन में दिसंबर, 2022 में सिर्फ 12,053 यूनिट्स बिक्री की थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा की पंच है जिसने पिछले महीने 30.25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 13,787 यूनिट्स बिक्री दर्ज की। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा ने पिछले महीने 14.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,844 यूनिट्स कार की बिक्री दर्ज की। यही आंकड़ा दिसंबर, 2022 में 11,200 यूनिट्स थी।

हुंडई वेन्यू की बिक्री में भी हुई बढ़ोतरी
सब–कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में पिछले महीने चौथे नंबर पर हुंडई की पॉपुलर वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू ने सालाना आधार पर 25.32 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ दिसंबर, 2023 में 10,383 यूनिट्स बिक्री की। यही आंकड़ा दिसंबर, 2022 में 8,250 यूनिट्स थी। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति फ्रोंक्स थी जिसने पिछले महीने 9,692 यूनिट्स कार की बिक्री दर्ज की। इसके अलावा, महिंद्रा बोलेरो ने पिछले महीने 9.36 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 7,995 यूनिट्स बिक्री दर्ज की। महिंद्रा बोलेरो की बिक्री का यही आंकड़ा साल 2022 के दिसंबर महीने में 7,311 यूनिट्स थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।