वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष ने दिया पद व पार्टी से इस्तीफा
फारबिसगंज के युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन से नाराज़ होकर अपने पद और पार्टी की जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। जदयू द्वारा वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किये जाने से नाराज़ युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी ने अपने पद सहित जदयू की अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल,जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल एवं युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार राय को अलग-अलग पत्र भेज कर कहा है कि मैं 2015 से 2025 तक लगातार 10 वर्षो से जदयू पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का कार्य किया हूं। कभी भी मेरे द्वारा अपने से ज्यादा वक्त जदयू पार्टी को दिया गया। लेकिन आज हमारी कौम को माननीय मुख्यमंत्री से उम्मीद थी कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास ना हो, फिर भी हमारे मुख्यमंत्री जी इस काला कानून बिल का लोकसभा में समर्थन कर हमारे मुस्लिम भाइयों के लिए घातक कदम उठाया है। जिससे मैं काफी दु:खी मन से जदयू पार्टी के वर्तमान में युवा प्रखंड अध्यक्ष पद सहित अन्य जिम्मेदारी से त्याग पत्र दे रहा हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।