Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Invicto now dearer by up to Rs 50000

इनोवा को डायरेक्ट टक्कर देने वाली ये कार हो गई महंगी, खरीदने का बना रहे प्लान तो देख लो नई प्राइस लिस्ट

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे प्रीमियम SUV इनविक्टो की कीमतों में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी हैं। अब इसके सभी वैरिएंट की कीमतें सामने आ गई हैं।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 08:12 AM
share Share

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे प्रीमियम SUV इनविक्टो (Invicto) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी हैं। अब इसके सभी वैरिएंट की कीमतें सामने आ गई हैं। कंपनी ने इसमें 59,500 रुपए तक का इजाफा किया है। हम यहां पर इनविक्टो के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं। इनविक्टो AMT को 6 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इस कार को खरीदने के लिए अब आपको 39,000 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। बता दें कि इनविक्टो को टोयोटा इनोवो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। चलिए आपको सबसे पहले इसके AMT वैरिएंट की कीमतें दिखाते हैं।

मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी इनविक्टो में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर इंजन मिलेगा। ऐसे में इस कार का माइलेज भी बेहद शानदार रहेगा। सेकेंड रो में पैनोरमिक सनरूफ और कैप्टन सीटें मिलेंगी। जिससे पैसेंजर के लिए कार में सफर पूरी तरह आरामदायक रहेगा।

मारुति इनविक्टो की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,795mm है। इसमें आठ तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स और पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ भी मिलता है।

मारुति इनविक्टो की कीमत की बात करें तो इसे 7 और 8 सीटर ऑप्शन में उतारा गया है। इसके जेटा प्लस 7 सीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए, जेटा प्लस 8 सीटर वैरिएंट की कीमत 24.84 रुपए और अल्फा प्लस 7 सीटर वैरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपए है। इसके अलावा, कंपनी ने इस अपना सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान की शुरुआती कीमत 61,860 रुपए महीना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें