Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़jeep sold only 396 units of cars in january 2024 check details

इस कंपनी की हालत हुई पतली, 4 मॉडल मिलकर भी नहीं बेच पाई 400 यूनिट कार; करीब 50% घट गई बिक्री 

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी जीप (Jeep) की बिक्री में पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 में भारी गिरावट आई है। कंपनी के 4 मॉडल मिलकर भी भारत में पिछले महीने 400 यूनिट कार की बिक्री नहीं कर पाई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Feb 2024 05:15 AM
share Share

पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 की कार बिक्री का आंकड़ा सामने आ गया है। एक बार फिर से भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस मामले में टॉप पर रही। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कुल 1,66,802 यूनिट कार की बिक्री की। मारुति ने इस दौरान बिक्री में सालाना आधार पर 13.20 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की। दूसरी ओर कुछ कंपनियां ऐसी रही जिसकी बिक्री पिछले महीने धड़ाम से गिर गई। इस लिस्ट में स्कोडा सिट्रोएन और जीप जैसी कंपनियां शामिल है। आइए जानते हैं पिछले महीने इन 3 कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

जीप ने पिछले महीने बेची सिर्फ 396 यूनिट कार 
बता दें कि पिछले महीने स्कोडा ने 37.74 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 2,377 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पिछले साल जनवरी महीने में स्कोडा ने कुल 3,818 यूनिट कार की बिक्री की थी। वहीं, सिट्रोएन ने पिछले महीने 19.15 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 650 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि जनवरी, 2023 में सिट्रोएन ने 804 यूनिट कार की बिक्री की थी। इसके अलावा, जीप ने पिछले महीने 42.19 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 396 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि जीप भारत में 4 मॉडल बेचती है जिसमें कंपास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी की शामिल है।

गिरावट के बाद भी पांचवें नंबर पर ही किया सोनेट
कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई इंडिया रही। हुंडई इंडिया ने पिछले महीने 13.99 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 57,115 यूनिट कार की बिक्री की। तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा मोटर्स रही। टाटा मोटर ने पिछले महीने 11.76 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 53,635 यूनिट कार की बिक्री की। कार बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महिंद्रा रही। महिंद्रा ने पिछले महीने 30.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कल 4,368 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में कल 23,769 यूनिट बिक्री के साथ किया सोनेट रही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें