Hindi Newsऑटो न्यूज़Fronx and Exter launched in 2023 dominate the market

इस साल लॉन्च हुईं इन 2 कारों ने उड़ा दिया गर्दा! एक मॉडल को तो हर महीने 10500 से ज्यादा लोग खरीद रहे

इस साल भारतीय बाजार में दो ऐसी कार लॉन्च हुईं जो ग्राहकों की पहली पंसद बन गईं। ये दोनों माइक्रो SUV सेगमेंट की हैं। इसमें एक मारुति की फ्रोंक्स और दूसरी हुंडई की एक्सटर है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 11:24 AM
share Share

2023 खत्म होने में अब 15 दिन बाकी है। हर बीतते दिन के साथ 2024 नजदीक आ रहा है। नया साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहने वाला है। मारुति, टाटा, हुंडई जैसी कंपनियों के कई मोस्ट अवेटेड मॉडल इस लिस्ट में शामिल हैं। इस साल भी भारतीय बाजार में दो ऐसी कार लॉन्च हुईं जो ग्राहकों की पहली पंसद बन गईं। ये दोनों माइक्रो SUV सेगमेंट की हैं। इसमें एक मारुति की फ्रोंक्स और दूसरी हुंडई की एक्सटर है। फ्रोंक्स इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थी। वहीं, एक्सटर जुलाई में लॉन्च हुई थी।

इन दोनों कारों की डिमांड के सामने कई मॉडल सेल्स में काफी पीछे रह गए। फ्रोंक्स की सेल अप्रैल से शुरू हुई थी। जबकि एक्सटर की बिक्री जुलाई से शुरू हुई थी। फ्रोंक्स की सेल्स के 8 महीने के दौरान 84,701 यूनिट बिकी हैं। यानी हर महीने इसकी औसतन 10,588 यूनिट बिकी हैं। दूसरी तरफ, एक्सटर की सेल्स के 5 महीने के दौरान 39,499 यूनिट बिकीं। यानी हर महीने इसकी औसतन 7,900 यूनिट बिकीं। 

अप्रैल से नवंबर तक फ्रोंक्स की बिक्री
फ्रोंक्स की सेल अप्रैल से शुरू हुई थी। अपनी सेल के पहले महीने यानी अप्रैल में इसकी 8,784 यूनिट बिकीं। इसके बाद, मई में 9,863 यूनिट, जून में 7,991 यूनिट, जुलाई में 13,220 यूनिट, अगस्त में 12,164 यूनिट, सितंबर में 11,455 यूनिट, अक्टूबर में 11,357 यूनिट और नवंबर में 9,867 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी टोटल 84,701 यूनिट बिकीं।

जुलाई से नवंबर तक एक्सटर की बिक्री
अब बात करें हुंडई एक्सटर की तो इसकी बिक्री कंपनी ने जुलाई से शुरू की थी। जुलाई में ही इसकी 7,000 यूनिट बिकीं। इसके बाद अगस्त में इसकी 7,430  यूनिट, सितंबर में 8,647 यूनिट, अक्टूबर में 8,097 यूनिट और नवंबर में इसकी 8,325 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी टोटल 39,499 यूनिट बिकीं।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l तक मिल सकता है।

फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैक, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। फ्रोंक्स का अभी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

हुंडई एक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई एक्सटर के बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग्स मिल रहे हैं। इसके EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट जैसे 5 वैरिएंट आते हैं। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इसे CNG वैरिएंट में भी ऑफर कर रही है। CNG मोड पर इंजन 69hp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वैरिएंट S और SX ट्रिम्स के साथ आता है।

कंपनी एक्सटर की कीमतों में भी इजाफा भी कर चुकी है। अब इस छोटी SUV को खरीदने के लिए 16 हजार रुपए तक ज्याद खर्च करने होंगे। नई कीमतें इस कार के EX MT और SX (O) कनेक्ट MT ट्रिम को छोड़कर सभी पर लागू होंगी। इस SUV के SX(O) कनेक्ट MT डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 16,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं, टॉप-स्पेक SX (O) कनेक्ट AMT डुअल-टोन पर सबसे कम 5,000 रुपए बढ़ाए हैं। भारत में एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच और मारुति फ्रोंक्स से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख