Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Alto Tiago and Grand i10 purchased by 23000 people in October 2023

इन 3 कारों का ज्यादा जिक्र नहीं होता, फिर भी पिछले महीने चुपके से इन्हें 20000 लोगों ने खरीद लिया

जब की हर महीने टॉप कारों की लिस्ट आती है तब जिक्र सिर्फ इन मॉडल का होता है। टॉप-10 की लिस्ट से बाहर रहने वाली कारों को भी हर महीने हजारों लोग खरीदते हैं। हम यहां ऐसे ही 3 मॉडल के बारे में बता रहे हैं।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 11 Nov 2023 01:49 PM
share Share

जब की हर महीने टॉप कारों की लिस्ट आती है तब जिक्र सिर्फ इन मॉडल का होता है। हालांकि, टॉप-10 की लिस्ट से बाहर रहने वाली कारों को भी हर महीने हजारों लोग खरीदते हैं। इतना ही नहीं, जो कार टॉप-20 में भी शामिल नहीं होती उनकी सेल्स भी धमाकेदार होती है। हम यहां पर आपको ऐसे ही तीन मॉडल के बारे में बता रहे हैं। जिनका सेल्स का जिक्र टॉप मॉडल के सामने नहीं होता, लेकिन हर महीने इन्हें हजारों लोग खरीद लेते हैं। मारुति ऑल्टो K10, टाटा टियागो और हुंडई ग्रैंड i10 निओस ऐसी ही कार हैं। अक्टूबर में इन तीनों की 23 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं।

ये तीनों कार कई बार टॉप-10 का हिस्सा नहीं बन पातीं। वहीं, मारुति स्विफ्ट, मारुति वैगनआर, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, टाटा पंच जैसे मॉडल का हमेशा जिक्र होता है। हालांकि, पिछले महीने ऑल्टो K10 की 11,200 यूनिट, ग्रैंड i10 निओस की 6,552 यूनिट और टियागो की 5356 यूनिट बिकीं। इस तरह इन तीनों कारों की 23,108 यूनिट बिकीं। इनकी डिमांड इतनी ज्यादा है कई दूसरी कंपनियों के मॉडल इनके सामने फीके नजर आते हैं। 

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

न्यू ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा USB, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देगा। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें