Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kylaq base variant makes it to the spy web LEAKED

स्कोडा काइलैक के बेस वैरिएंट से उठा पर्दा! टेस्टिंग वाले फोटो ने खोल दी इंटीरियर और फीचर्स की डिटेल

  • स्कोडा इंडिया अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV काइलैक (Kylaq) की लगातार टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इसे 6 नवंबर को मुंबई में एक इवेंट से ग्लोबली लॉन्च करेगी। अब इसके बेस-स्पेक को टेस्टिंग के दौरान हाल ही में देखा गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 12:38 PM
share Share

स्कोडा इंडिया अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV काइलैक (Kylaq) की लगातार टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इसे 6 नवंबर को मुंबई में एक इवेंट से ग्लोबली लॉन्च करेगी। अब इसके बेस-स्पेक को टेस्टिंग के दौरान हाल ही में देखा गया है, जिसमें इसकी फीचर्स लिस्ट और स्टाइलिंग से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में काइलैक का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट जैसे मॉडल से होगा। उम्मीद इस बात की भी है कि ये स्कोडा की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV भी होगी।

काइलैक के बेस वैरिएंट में आगे की तरफ एक बड़ा बंपर और एक नई ग्रिल मिलेगी। क्लस्टर में एम्बेडेड DRLs के साथ हेडलैम्प्स के हैलोजन होने की उम्मीद है। साइड में, काइलैक बेस मॉडल के लिए स्टील रिम्स के साथ 16-इंच के व्हील दिए हैं। इसके अलावा, जबकि फ्रंट के व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे वाले ड्रम ब्रेक से लैस होंगे। पीछे की तरफ, SUV अपने बेस वर्जन में रियर वाइपर और डिफॉगर गायब हैं।

ये भी पढ़ें:इस फेस्टिव सीजन 13 कारों के स्पेशल एडिशन हो चुके लॉन्च, लेने से पहले देख लो LIST

काइलैक के केबिन और फीचर्स की बात करें तो इसके एंट्री-लेवल वैरिएंट में फैब्रिक सीटें, मैनुअल हैंडब्रेक, सेंटर कंसोल में कप होल्डर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल और मैनुअल IRVM मिलेगा। इसके अलावा, इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं होगा। हालांकि, ग्राहक इसमें अलग से इन्फोटनेमेंट सिस्टम लगा पाएंगे।

ये भी पढ़ें:लाखों या हजारों को छोड़िए, इन 5 कारों पर 1 रुपए का भी नहीं मिलेगा डिस्काउंट!

मैकेनिकल तौर पर काइलैक को कुशाक के 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा जाएगा, जो 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से जुड़ा होगा। खास बात यह है कि बेस वैरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख के आसपास हो सकती है। यदि ये इस रेंज में आती है तब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई मॉडल को टक्कर दे पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें