मारुति से महिंद्रा तक, इस फेस्टिव सीजन 13 कारों के स्पेशल एडिशन हो चुके लॉन्च; ये रही सभी की LIST
- इस फेस्टिव सीजन कई कंपनियों ने अपनी सेल्स में इजाफा करने के लिए कारों के स्पेशल एडिशन या एक्सेसरीज पैक लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि कई कंपनियां इन एक्सेसरीज पैक को एकदम फ्री दे रही हैं।
इस फेस्टिव सीजन कई कंपनियों ने अपनी सेल्स में इजाफा करने के लिए कारों के स्पेशल एडिशन या एक्सेसरीज पैक लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि कई कंपनियां इन एक्सेसरीज पैक को एकदम फ्री दे रही हैं। जिन कारों ने स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं उसमें मारुति सुजुकी, टोयोटा, महिंद्रा, जीप और रेनो जैसी कार कंपनियों शामिल हैं। इन सभी के मिलकर कुल 13 स्पेशल एडिशन लॉन्च हुए हैं। इन स्पेशल एडिशन से इन कंपनियों को कितना फायदा मिलने वाला है, इसका पता तो अक्टूबर सेल्स की लिस्ट से ही चलेगा। फिलहाल हम आपको इन सभी एडिशन की लिस्ट यहां पर बता रहे हैं।
1. मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन
मारुति ने देश की टॉप नंबर-1 हैचबैक वैगनआर का वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ कुछ विजुअल एन्हांसमेंट भी दिए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपए से शुरू है। वाल्ट्ज एडिशन को LXi, VXi और ZXi वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें फॉग लैंप, फॉग लैंप के लिए क्रोम गार्निश, व्हील-आर्क क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, बॉडी साइड मोल्डिंग, डिजाइनर फ्लोर मैट, इंटीरियर स्टाइलिंग किट और ग्रिल पर क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन
स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन LXi, VXi, VXi AMT, VXi (O) और VXi (O) AMT वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 49,848 रुपए की एक्सेसरीज मिलती हैं। स्विफ्ट ब्लिट्ज के फीचर्स की बात करें तो ब्लिट्ज में रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर और बूट के ऊपर एक, फॉग लैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड में मोल्डिंग शामिल हैं। कंपनी ने पिछले महीने ही CNG वैरिएंट भी जोड़ा है।
3. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन
स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन की तरह, ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन में भी फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत एक्स्ट्रा एक्सेसरीज मिलती हैं। केवल डेल्टा, जेटा और अल्फा वैरिएंट के लिए उपलब्ध, डोमिनियन एडिशन में 48,599 रुपए से 52,599 रुपए तक की कीमत वाला एक्सेसरी पैकेज मिलता है।
4. मारुति सुजुकी बलेनो रीगल एडिशन
फेस्टिव सीजन में बलेनो को एक स्पेशल रीगल एडिशन सामने आया है, इस सभी वैरिएंट में खरीद सकते हैं। बलेनो रीगल एडिशन के साथ ऑफर किए जाने वाली एक्सेसरीज में फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉइलर, रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, डुअल-टोन सीट कवर, 3D मैट, साइड मोल्डिंग, मड फ्लैप, 3D बूट मैट, ग्रिल और रियर के लिए क्रोम गार्निश, स्टीयरिंग कवर, फॉग लैंप (जिन वैरिएंट में ये नहीं मिलते हैं), वैक्यूम क्लीनर, बॉडी कवर, नेक्सा कुशन, डोर वाइजर, सिल गार्ड, रियर पार्सल ट्रे, विंडो कर्टन, टायर इन्फ्लेटर, लोगो प्रोजेक्टर लैंप और क्रोम डोर हैंडल शामिल हैं।
5-8. टोयोटा हाईराइडर, ग्लैंजा, रुमियन, टैसर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन
टोयोटा ने हाल ही में हाइराइडर, ग्लैंजा और रुमियन के साथ-साथ टैसर का एक नया फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। बिक्री को और बढ़ाने के लिए सभी चार स्पेशल एडिशन मॉडल को कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरी पैकेज दिए जा रहे हैं। फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन मॉडल इस महीने के आखिर तक ही उपलब्ध हैं।
9. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन
पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज वाला एक और स्पेशल एडिशन मॉडल है। इसमें बाहर की तरफ डार्क क्रोम एप्लीक, रेन वाइजर, फ्रंट स्किड प्लेट, ब्लैक पाउडर कोटिंग वाला रियर गार्ड और रियर-व्यू कैमरा है। विंग मिरर कैप में फॉक्स कार्बन-फाइबर फिनिश है। अंदर की तरफ बॉस एडिशन में ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, कुशन और नेक पिलो दिए गए हैं।
10. जीप कम्पास एनिवर्सरी एडिशन
जीप ने इस महीने की शुरुआत में 25.26 लाख रुपए में कंपास एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया था। लॉन्गिट्यूड (O) वैरिएंट पर आधारित एनिवर्सरी एडिशन में बोनट पर डुअल-टोन डेकल और ग्रिल में छठे स्लॉट पर वेलवेट रेड एम्बेलिशमेंट दिया गया है। अंदर, सीमित-रन मॉडल में वेलवेट रेड सीट कवर, साथ ही इंटीग्रेटेड डैशकैम और व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग जैसी एक्सेसरीज हैं। कंपास एनिवर्सरी एडिशन MT और AT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
11-13. रेनो काइगर, ट्राइबर, क्विड नाइट और डे एडिशन
रेनो ने पिछले महीने भारत में अपनी पूरी रेंज के लिए एक अनोखा नाइट और डे एडिशन पेश किया है। जिसमें क्विड, ट्राइबर और काइगर शामिल हैं। इनक कीमतें क्रमशः 5 लाख रुपए, 6.75 लाख रुपए और 7 लाख रुपए से शुरू हैं। इन लिमिटेड-एडिशन वैरिएंट में उनके संबंधित स्टैंडर्ड ट्रिम्स की तुलना में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। लिमिटेड वर्जन के सभी मॉडलों के लिए सिर्फ 1,600 यूनिट ही बेची जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।