Hindi Newsऑटो न्यूज़Sanjay Kapoor Buys Toyota Vellfire MPV check details

बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद बन रही ये कार, अब संजय कपूर के गैराज में आई; फीचर्स ऐसे कि आपको चौंका देंगे!

बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर ने 1.5 करोड़ रुपये की टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) MPV खरीदी है, जो उनके गैराज की सबसे महंगी गाड़ी है। यह लग्जरी MPV अपनी कम्फर्टेबल सिटिंग, हाई-टेक फीचर्स और हाइब्रिड इंजन के लिए मशहूर है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर संजय कपूर ने हाल ही में अपने गैराज में नई टोयोटा वेलफायर वीआईपी एक्जीक्यूटिव लॉन्ज (Toyota Vellfire VIP Executive Lounge) वैरिएंट जोड़ी है। इस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे उन्होंने ब्लैक कलर में खरीदा है। संजय और उनकी पत्नी महीप कपूर को हाल ही में इस गाड़ी में बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में लंच के लिए पहुंचते देखा गया। इस दौरान उनकी नई कार का वीडियो 'Cars for You' यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। आइए जरा विस्तार से इस कार की खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:खतरे में टोयोटा का ताज! होंडा-निसान-मित्सुबिशी के विलय से बदलेगा खेल

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

बॉलीवुड में वेलफायर का बढ़ता क्रेज

संजय कपूर अब उन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके पास यह लग्जरी MPV है। राकेश रोशन, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर, अजय देवगन और आमिर खान पहले से ही इस गाड़ी के मालिक हैं। वहीं, रणबीर कपूर जैसे कुछ सितारों के पास Lexus LM है, जो वेलफायर (Vellfire) का प्रीमियम वर्जन है।

टोयोटा वेलफायर (Vellfire) की पॉपुलैरिटी का कारण इसका बेहतरीन कंफर्ट और लक्जरी है। इसमें लॉन्ज जैसी सिटिंग आसानी से चढ़ने-उतरने की सुविधा और पर्याप्त लेग रूम मिलता है।

वेलफायर (Vellfire) के स्पेसिफिकेशन

वेलफायर (Vellfire) में 2.5 लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 193hp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें e-CVT ट्रांसमिशन के साथ 19.28 किमी/लीटर की माइलेज का दावा किया गया है। यह गाड़ी टोयोटा (Toyota) के TNGA-K प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो गाड़ी की डाइनैमिक्स और राइड कंफर्ट को बेहतर बनाता है।

डिजाइन और फीचर्स

2024 मॉडल वेलफायर (Vellfire) में बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यह गाड़ी सिल्वर, व्हाइट और ब्लैक जैसे कलर में उपलब्ध है। यह केबिन के लिए तीन विकल्प संसैट ब्राउन, ब्लैक और न्यूट्रल बेज ऑफर करता है।

वेलफायर के प्रमुख फीचर्स

टोयोटा वेलफायर के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto, पावर एडजस्टेबल कैप्टन चेयर्स, वायरलेस चार्जर और हेड-अप डिस्प्ले और सेकेंड लाइन के लिए ओटोमैन सीट जैसे फीचर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:खुलासा! टोयोटा की अर्बन क्रूजर ईवी से उठा पर्दा, इस ई-कार जैसा होगा ये नया मॉडल

टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) न सिर्फ एक लग्जरी एमपीवी है, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे टेक्नोलॉजी और कंफर्ट को साथ लाया जा सकता है। संजय कपूर और अन्य बॉलीवुड हस्तियां इसे अपनाकर एक नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें