खुलासा! टोयोटा की अर्बन क्रूजर ईवी से उठ गया पर्दा, बिल्कुल इस ई-कार जैसा होगा ये नया मॉडल; जानें खासियत
टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर ईवी का खुलासा कर दिया है।कंपनी ने इसको मारुति ई-विटारा ट्विन के रूप में रिवील किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टोयोटा ने प्रोडक्शन-स्पेक अर्बन क्रूजर ईवी को रिवील कर दिया है, जो जनवरी में 2025 ब्रुसेल्स मोटर शो में अपनी शुरुआत करेगी। एक साल पहले टोयोटा ने मारुति ईवीएक्स-बेस्ड अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट को अनवील किया था। जापानी ब्रांड ने फाइनल प्रोडक्शन वर्जन अर्बन क्रूजर ईवी का पर्दाफाश किया है। हालांकि, यह कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी हद तक अलग है। टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी थोड़ा छोटी है और डिजाइन के अलावा यह हाल ही में सामने आए सुजुकी ई-विटारा के साथ बहुत कुछ शेयर करती है, जो भारत में मारुति बैज के साथ आएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंToyota Urban Cruiser Taisor
₹ 7.74 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Urban Cruiser Hyryder
₹ 11.14 - 19.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Grand Vitara
₹ 10.99 - 20.62 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Land Cruiser
₹ 2.1 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
रियर साइ़ड की तरफ टोयोटा की नई 'बॉर्न-ईवी' में कॉन्सेप्ट की टेल-लाइट्स और रूफ स्पॉइलर है। इसमें एक चंकी रियर बम्पर देखने को मिलता है। ये रियर स्टाइलिंग में अर्बन क्रूजर ई-विटारा के साथ काफी हद तक ओवरलैप करता है। टोयोटा का कहना है कि यह कई कलर ऑप्शन में मोजूद है, जिसमें एक ब्लैक कलर की रूफ के साथ डुअल-टोन वाले कलर ऑप्शन भी शामिल हैं।
कॉन्सेप्ट से प्रोडक्शन तक बोर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी ने कुल लंबाई (4,285 मिमी) में लगभग 15 मिमी. और चौड़ाई (1,800 मिमी) में 20 मिमी. तक कम कर दी है, लेकिन इसकी ऊंचाई 20 मिमी. बढ़कर 1,640 मिमी. हो गई है। व्हीलबेस का साइज 2,700 मिमी. पर समान है। दिलचस्प बात यह है कि ये आयाम अर्बन क्रूजर ईवी को सुजुकी ई-विटारा से भी थोड़ा बड़ा बनाते हैं। टोयोटा ई-एसयूवी के लिए 5.2 मीटर की टर्निंग रेडियस का दावा करती है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी बैटरी और मोटर्स
स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म से लेकर बैटरी पैक विकल्पों और मोटर्स तक टोयोटा ई-एसयूवी ई-विटारा के साथ शेयर करती है। अर्बन क्रूजर ईवी में 49kWh और 61kWh क्षमता वाली लिथियम-आयरन फॉस्फेट सेल्स मिलती हैं। छोटे बैटरी वाली अर्बन क्रूजर 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें फ्रंट एक्सल-माउंटेड मोटर मिलता है, जबकि बड़ी बैटरी वाला फ्रंट मोटर वैरिएंट 174hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
कंपनी बहुत जल्द बड़ा वैरिएंट पेश करेगी, जो 61kWh की बैटरी द्वारा संचालित है। इसमें 65hp का रियर एक्सल-माउंटेड मोटर मिलता है। एडब्ल्यूडी फॉर्म में अर्बन क्रूजर का कुल आउटपुट 184hp और 300Nm का टॉर्क है। इन वैरिएंट में हिल-डिसेंट कंट्रोल और एक 'ट्रेल मोड' भी मिलेगा, जो रफ-रोडिंग के दौरान सहायता प्रदान करता है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी इंटीरियर और फीचर्स
अर्बन क्रूजर ईवी का केबिन ई-विटारा के लगभग समान है, जिसमें डैशबोर्ड लेआउट और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील से लेकर 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। टोयोटा द्वारा जारी की गई इमेज में ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड्स, सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो फीचर दिया गया है।
फीचर्स क्या हैं?
जापानी ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि ईवी की रियर सीटें 40:20:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फ़ंक्शन के साथ-साथ स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आएंगी। अर्बन क्रूजर ईवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा और एक ADAS सूट मिलता है, जिसमें प्री-कोलिजन सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-डिपार्चर अलर्ट और लेन-कीप असिस्ट शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।