Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield market leader in 500 to 800cc space in Q1 FY2025 check details

इस मोटरसाइकिल के बलबूते रॉयल एनफील्ड ने हथिया ली 96% मार्केट, इसके आगे सब ढेर; फिर से इसके सिर सजा नंबर-1 का ताज

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने 500-800cc सेगमेंट में बाजी मार ली है। Q1 FY2025 में कंपनी ने 96% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 23 July 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में कंपनी ने 500-800 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में धूम मचा दी है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बाजार हिस्सेदारी पूरे 96% पर पहुंच गई है। कंपनी की इस सफलता के पीछे उसकी 650 सीसी मोटरसाइकिल रेंज (कॉन्टिनेंटल GT 650, इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटियर 650 और शॉटगन 650) का अहम रोल रहा है। ये सभी दमदार बाइक्स ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं और कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद कर रही हैं। गौर करने वाली बात ये है कि रॉयल एनफील्ड इस प्लेटफॉर्म पर कई नए मॉडल लाने की तैयारी में है, जिनमें से क्लासिक 650 और इंटरसेप्टर बेयर 650 जल्द लॉन्च हो सकती है।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 में लगाइए ये एक्सेसरीज, सेफ्टी के साथ भौकाल भी जमेगा

अगर हम कुल बिक्री की बात करें, तो रॉयल एनफील्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कुल 2,04,686 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। हालांकि, यह पिछले साल की समान अवधि (अप्रैल-जून 2023) की तुलना में 1% की गिरावट है। लेकिन, 500-800cc सेगमेंट में कंपनी का दबदबा बरकरार है।

अप्रैल-जून 2024 की अवधि में 79% की बढ़ोतरी

अप्रैल-जून 2024 की अवधि में इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ने 11,943 यूनिट्स बेची थीं, जो पिछले साल की तुलना में 79% की बढ़ोतरी है। वहीं, कुल मिलाकर इस सेगमेंट में 12,408 यूनिट्स बिकी थीं। बता दें कि 500-800cc सेगमेंट ही इकलौता ऐसा सेगमेंट है, जहां रॉयल एनफील्ड को बिक्री बढ़त देखने को मिली है।

250-350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की हिस्सेदारी

अन्य सेगमेंट्स की बात करें तो 250-350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड 94% बाजार हिस्सेदारी के साथ अभी भी मार्केट लीडर है, लेकिन वहां कंपनी की बिक्री में 3% की गिरावट दर्ज की गई है। 350-500cc सेगमेंट में भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री हासिल करने वाली कंपनी है। हालांकि, इस अवधि में बिक्री में 14% की कमी आई है।

500-800cc सेगमेंट की अन्य कंपनियां

500-800cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरे नंबर पर इंडिया कावासाकी मोटर्स है। कंपनी ने इस तिमाही में 184 यूनिट्स बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 74% की बढ़ोतरी है। इसके बाद ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स इंडिया (जिसे अब बजाज ऑटो मैनेज करती है) का नंबर आता है, जिसने ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट 660 की 162 यूनिट्स बेची हैं। यह पिछले साल के 48 यूनिट्स की तुलना में 238% की जबरदस्त बढ़ोतरी है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया है, जिसने ट्रांसअल्प XL750 की 78 यूनिट्स बेची हैं और पांचवें नंबर पर सुजुकी मोटरसाइकिल्स इंडिया है, जिसने V-स्ट्रोम 800DE की 36 यूनिट सेल की है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में होने वाली है रॉयल एनफील्ड के 3 मोटरसाइकिल की एंट्री, जानिए डिटेल्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें