Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield is going to launch three new motorcycles in the coming months

बजट का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में होने वाली है रॉयल एनफील्ड के 3 धांसू मोटरसाइकिल की एंट्री; जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। इनमें कंपनी की क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसी मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। अगर आप भी निकट भविष्य में रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। बता दें कि कंपनी की क्लासिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसी मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर बिक्री की बात करें तो बीते महीने यानी जून, 2024 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल रही। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में 4 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग मोटरसाइकिल 350cc से 650cc सेगमेंट तक की है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड की 4 मोटरसाइकिल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:सिर्फ 1200 रुपए महीना देकर खरीद लो CNG मोटरसाइकिल, इससे ज्यादा तो मंथली बचत होगी

Updated Royal Enfield Classic 350

भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर मोटरसाइकिल है। बता दें कि बीते महीने यानी जून, 2024 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 24,803 यूनिट बिक्री के साथ टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल रही। कई मीडिया रिपोर्ट से दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कंपनी 2 महीने के अंदर लॉन्च कर सकती। हालांकि, मोटरसाइकिल के पावरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Royal Enfield Goan Classic 350

रॉयल इनफील्ड आने वाले दिनों में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 का सिंगल-सीट बॉबर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस अपकमिंग मोटरसाइकिल का नाम और रॉयल एनफील्ड क्लासिक ‘गोवन’ 350 हो सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बॉबर मोटरसाइकिल को 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:5-डोर थार से सस्पेंस खत्म... महिंद्रा ने इसे ROXX नाम दिया, फीचर्स का भी खुलासा

Royal Enfield Classic 650 Twin

रॉयल एनफील्ड आने वाले महीनों में क्लासिक 650 ट्विन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल में ही क्लासिक 650 ट्विन के स्पाइ शॉट्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। बता दें कि 650cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड के पास पहले से ही कॉन्टिनेंटल जीटी 650, इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटियोर 650 और शॉटगन 650 शामिल हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें