रॉयल एनफील्ड की इस बाइक ने बिक्री में हिमालयन 450 को भी छोड़ा पीछे, पूरे ₹46,000 सस्ती है ये मोटरसाइकिल
अगस्त 2024 में रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450) ने हिमालयन 450 (Himalayan 450) को बिक्री में पीछे छोड़ दिया है। ये बाइक हिमालयन से पूरे 46,000 रुपये सस्ती है। आइए जरा विस्तार से इसकी सेल्स डिटेल जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने कुछ दिन पहले भारत में गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) लॉन्च की थी, जिस मोटरसाइकिल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस समय गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि उसने बिक्री पर जाने के कुछ ही महीनों में हिमालयन 450 (Himalayan 450) को पीछे छोड़ दिया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Himalayan 450) और गुरिल्ला (Guerrilla 450) दोनों ही शेरपा (Sherpa 450) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो 452cc इंजन के साथ लगभग 40bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये बाइक हिमालयन 450 से पूरे 46,000 सस्ती है। आइए जरा विस्तार से इसकी सेल्स रिपोर्ट जानते हैं।
गुरिल्ला 450 ने हिमालयन 450 को पीछे छोड़ा
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) की बिक्री हिमालयन 450 (Himalayan 450) से आगे निकल सकती है। इसके कई कारण हैं। जुलाई 2024 में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने कुल 60,755 यूनिट्स की बिक्री हासिल की। इनमें से हिमालयन 450 (Himalayan 450) ने 2,769 यूनिट्स और गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) ने 1,469 यूनिट्स की बिक्री हासिल की।
जुलाई 2024 में हिमालयन 450 (Himalayan 450) अभी भी 1,300 यूनिट्स से आगे थी। हालांकि, जुलाई 2024 में हिमालयन (Himalayan) ने जुलाई 2023 में बेचे गए 3,171 यूनिट्स की तुलना में 12.68% YoY गिरावट दर्ज की थी। इसको वॉल्यूम में 402 यूनिट्स का नुकसान हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं जून 2024 में बेचे गए 3,062 से अधिक यूनिट्स के साथ MoM में भी 9.57% की गिरावट आई थी। वॉल्यूम में 293 यूनिट्स का नुकसान हुआ था।
इस बीच गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) उड़ान भर रही थी, जहां तक बिक्री की बात है तो अगस्त 2024 में हिमालयन 450 (Himalayan 450) ने 2,009 यूनिट्स की सेल हासिल की, जबकि गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) ने 2,205 यूनिट्स के साथ बढ़त बनाई।
अगस्त 2024 में हिमालयन (Himalayan) की बिक्री आंकड़े अधिक दिलचस्प हो गए हैं। इस लोकप्रिय ADV की बिक्री लगभग आधी हो गई, जब अगस्त 2023 में बेचे गए 3,856 यूनिट्स के साथ 47.90% YoY ड्रॉप और वॉल्यूम में 1,847 यूनिट्स का नुकसान हुआ। यहां तक कि मासिक आधार पर हिमालयन 450 (Himalayan 450) ने बिक्री में 27.45% की गिरावट दर्ज की। वॉल्यूम में 760 यूनिट्स का नुकसान हुआ। दूसरी ओर गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) ने 50.10% MoM ग्रोथ दर्ज की, जिसमें 736 यूनिट्स का लाभ हुआ। भारतीय लोग हिमालयन 450 (Himalayan 450) के बजाय गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) को पसंद कर रहे हैं।
लेकिन ऐसा क्यों?
हिमालयन 450 (Himalayan 450) के बजाय गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) पर विचार कर सकते हैं। प्राथमिक कारण कीमत हो सकता है, क्योंकि गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) हिमालयन 450 (Himalayan 450) से 46,000 रुपये (एक्स-शोरूम) सस्ती है। स्टाइलिंग और पोजिशनिंग भी एक कारण हो सकता है। अपने रोडस्टर स्टाइल के कारण गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) एक डेली मशीन के रूप में सामने आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।