Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield electric motorcycle teaser out, to be unveiled on 4 November 2024

4 नवंबर को लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, टीजर जारी; ये रही डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का टीजर जारी हो गया है। कंपनी इसको 4 नवंबर 2024 को अनवील कर सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 11:34 PM
share Share

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का अनवील 4 नवंबर को होने वाला है। इसके लिए कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। वीडियो में बाइक की परछाई एक महानगर की इमारतों पर पड़ती दिखाई दे रही है, क्योंकि इसे हवा में उड़ाया जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:आ गई रॉयल एनफील्ड की ये नई मोटरसाइकिल, 5 नवंबर को होगी कीमतों का खुलासा

छोटी बाइक से इंस्पायर होगी ईवी

ईवी की नई थीम द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान युद्ध के मैदान में हवाई जहाज से गिराई गई रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल की याद दिलाती है। ऐसा लगता है कि नई रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक छोटी मोटरसाइकिल से इंस्पायर है, जैसा कि नए स्पाई शॉट्स से पता लगता है।

एलईडी हेडलाइट और इंडीकेटर्स

बाइक में एक नैरो प्रोफाइल, एक गर्डर फोर्क और एक बैटरी-मोटर यूनिट है, जो आम तौर पर इंजन के स्थान पर बैठता है। बाइक को सड़क-अनुकूल टायरों के साथ पतले पहियों पर चलते देखा गया है। अन्य डिटेल्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट और इंडीकेटर्स शामिल हैं।

कम से कम 100 किमी. की रेंज

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक सिटी रनअबाउट के रूप में काम करना चाहिए और कम से कम 100 किमी. की रेंज की पेशकश करनी चाहिए। इसका हल्का वजन इसे एक फ्लिकेबल और आसानी से चलाने योग्य कम्यूटर बनाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:कर लो इंतजार! 5 नवंबर को रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने जा रही बियर 650, देखें टीजर

पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

यह एक भारतीय मुख्यधारा के निर्माता रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी होगी। अनवील के समय इस बारे में अधिक जानकारी मिलेगी। हालांकि, अभी तक इसकी बहुत ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं। (P.C-bikewale)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें