Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Royal Enfield Bear 650 first official image out before launch check details

कर लो इंतजार! 5 नवंबर को रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने जा रही नई बियर 650, यहां देखें पहला टीजर

अगर आप रॉयल एनफील्ड की कोई नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए। जी हां, क्योंकि 2025 रॉयल एनफील्ड बियर 650 का पहला आधिकारिक टीजर सामने आ गया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 07:33 PM
share Share

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल निर्माताओं में से एक रॉयल एनफील्ड अपनी अपील को बढ़ाने के लिए अपने 350cc, 450cc और 650cc पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। टॉप लेवल पर हमारे पास 650cc का प्लेटफॉर्म है, जो बहुत अधिक एक्टिव दिख रहा है। अब, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रॉयल एनफील्ड बियर 650 को टीज कर दिया है। कंपनी 5 नवंबर 2024 को इसका डेब्यू कर सकती है। आइए जरा विस्तार से इस पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू रॉयल एनफील्ड बाइक, जानिए डिटेल्स

2025 रॉयल एनफील्ड बेयर 650

रॉयल एनफील्ड के 650cc स्कैम्बलर का पहला सेट इंटरनेट पर लीक हो गया है। यह इंटरसेप्टर 650 का एक हल्का और ऑफ-रोड-ओरिएंटेड एडिशन है। इसमें कई एडवांस फीचर्स और एलीमेंट देखने को मिल सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को सादगी और रेट्रो लुक के कारण लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। लेकिन, अब लोग इसका एक वाइल्ड लुक देख सकते हैं। जैसा कि टीजर में देखा गया है, रॉयल एनफील्ड ने अपने अपकमिंग स्कैम्बलर के नाम की पुष्टि कर दी है। शुरुआत में अटकलें थीं कि इसे स्कैम 650 कहा जाएगा, लेकिन बाद में इंटरसेप्टर बियर 650 को भारत में ट्रेडमार्क कराया गया।

रॉयल एनफील्ड ने इसे बियर 650 नाम दिया है। इसके पहले हमें एक गोरिल्ला-इंस्पायर नाम मिला था और अब हमें एक बियर नॉमिनेशन मिलता है। जहां तक डिजाइन की बात है, रॉयल एनफील्ड ने इसे सरल और इंटरसेप्टर 650 के करीब रखा है, जिस पर यह बेस्ड है।

मुख्य अंतर की बात करें तो इसके यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है, जो एक सुंदर गोल्ड शेड में हैं। इस प्रकार बियर 650 इस चेसिस पर बेस्ड पहली पेशकश बन जाती है, जिसे यूएसडी फोर्क्स मिलता है। रियर अभी भी ट्विन-शॉक सेटअप है। अपकमिंग हिमालयन 650 पहली 650cc रॉयल एनफील्ड होगी, जिसे रियर मोनो-शॉक सेटअप मिलेगा।

हम बियर 650 के साथ सिंगल-टोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शन देख सकते हैं, जैसा कि टीजर में देखा गया है। बियर 650 में सिंगल एग्जॉस्ट सेटअप है, जो वजन कम करने में योगदान देता है। इस मोटरसाइकिल पर एक और उल्लेखनीय एलीमेंट 5 इंच का ट्रिपर डैश का जोड़ है, जिसमें Google मैप्स और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू रॉयल एनफील्ड बाइक, जानिए डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड बियर 650 को उसी 648cc समान-ट्विन ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी अधिक डिटेल्स जल्द ही सामने आएगी। इसके लॉन्चिंग की बात करें तो ये 2025 में आ सकती है।
(P.C- HT Auto)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें