Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Interceptor Bear 650 unveiled India launch very soon

रॉयल एनफील्ड ने इस नई मोटरसाइकिल से खत्म किया सस्पेंस, 5 नवंबर को होगा कीमतों का एलान

  • रॉयल एनफील्ड ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिलों में से एक इंटरसेप्टर बियर 650 (Royal Enfield Interceptor Bear 650) को पेश कर दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिलों में से एक इंटरसेप्टर बियर 650 (Royal Enfield Interceptor Bear 650) को पेश कर दिया है। यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन स्क्रैम्बलर नेचर से अलग इसमें कई बदलाव किए गए हैं। स्टाइलिंग के मामले में बियर 650 इंटरसेप्टर की तुलना में कहीं ज्यादा अपीलिंग और कूल दिखती है। इसका क्रेडिट पेंट स्कीम और टायर के साथ-साथ एग्जॉस्ट सिस्टम को भी जाता है। साइड पैनल पर स्क्रैम्बलर-स्टाइल वाली सीट और नंबर बोर्ड इसके कुल में इजाफा करते हैं।

मोटरसाइकिल में पूरी तरह से LED लाइट दी हैं। पहियों का आकार में चेंज किया गया है। इन स्पोक व्हील्स में नए MRF नाइलोरेक्स ऑफ-रोड टायर मिलते हैं। हालांकि, दुख की बात ये है कि इसमें ट्यूबलेस स्पोक व्हील नहीं दिए गए हैं। बेयर 650 में शॉटगन की तरह शोवा USD फोर्क्स हैं, लेकिन इंटरनल पार्ट काफी अलग हैं। कुल मिलाकर सस्पेंशन ट्रैवल इंटरसेप्टर से अधिक हैं। इसके चलते इसकी सीट की ऊंचाई बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:इनके लिए मारुति बलेनो हो गई टैक्स फ्री! लोगों को पूरे 1.25 लाख रुपए बच रहे

मोटरसाइकिल के बाकी हिस्से जैसे ब्रेक इंटरसेप्टर से लिए गए हैं, लेकिन फ्रंट ब्रेक डिस्क का आकार बड़ा है। इसमें स्टैंडर्ड तौर से डुअल-चैनल ABS मिलता है। वहीं, पीछे के ABS को ऑफ-रोड उद्देश्यों के लिए बंद किया जा सकता है। इस स्क्रैम्बलर में इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम के साथ एक फुल-कलर TFT स्क्रीन भी है। बेयर 650 में वही 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 47bhp की अधिकतम पावर और 57Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। ये इंटरसेप्टर 650 से लगभग 5Nm ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:अब इन 2 इलेक्ट्रिक बाइक पर आया दीवाली ऑफर, पूरे 20 हजार सस्ती हो गईं

इसमें एक नया टू-इनटू एग्जॉस्ट सिस्टम है जिससे वजन थोड़ा कम हुआ है। इंटरसेप्टर बियर 650 कुल 5 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इनमें से हर कलर की कीमत अलग-अलग होगी। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 5 नवंबर को लॉन्च करेगी। तभी इसकी कीमतों को भी खुलासा होगा। भारतीय मार्केट में इस मोटरसाइकिल का कोई भी डायरेक्ट कॉम्पटीटर नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें