Hindi Newsऑटो न्यूज़royal enfield classic 650 is preparing for a grand entry new details revealed

धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, सामने आई नई डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले 2 साल के अंदर कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने गुरिल्ला 450 और अपडेटेड क्लासिक 350 को भी लॉन्च किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज देसी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले 2 साल के अंदर कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने गुरिल्ला 450 और अपडेटेड क्लासिक 350 को भी लॉन्च किया है। अब कंपनी की अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 होगी। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को कंपनी साल के अंत से पहले लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तहलका मचाने आ रही नई किआ EV, 550 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!

कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन

बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को लॉन्च से पहले प्रोडक्शन के लिए तैयार अवतार में देखा गया है। इस शॉट्स में मोटरसाइकिल को मैरून और सफेद बाहरी शेड्स पहने हुए सिंगल-सीटर प्रोटोटाइप में क्रोम आवरण से घिरी एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप इकाई के साथ देखा गया है। इसके अलावा, इसमें मोटे फ्रंट और रियर फेंडर, ट्यूब वाले टायर पर आगे और पीछे वायर-स्पोक वाले पहिए, एक चौड़ा हैंडलबार, गोलाकार क्रोमेड मिरर और मिडिल-सेट फुटपेग भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 5 कॉम्पैक्ट कार

दमदार इंजन से लैस होगी बाइक

दूसरी ओर बाइक के ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक शामिल होंगे जो डुअल-चैनल ABS सिस्टम से लैस होगा। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 648cc पैरेलल ट्विन-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा जो 47bPS की अधिकतम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। बाइक के इंजन को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में USB चार्जिंग पोर्ट, ढेर सारी एक्सेसरीज, गूगल-पावर्ड ट्रिपर और नेविगेशन सिस्टम भी मिलेंगे।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें