बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 5 धांसू कॉम्पैक्ट कार; जानिए डिटेल्स
दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि अपकमिंग मॉडल में कंपनी की पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल हैं।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने ही वाली है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने घर नई कार लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि अपकमिंग मॉडल में कंपनी की पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल हैं। इन कंपनियों में दिग्गज देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा और देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर निसान तक शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग फेस्टिव सीजन में लॉन्च होने वाली ऐसी ही 5 कॉम्पैक्ट कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
New Maruti Suzuki Dzire
भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान मारुति डिजायर अब अपडेटेड वर्जन में एंट्री की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि अपडेटेड डिजायर में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।
New Honda Amaze
दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा जल्द अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली होंडा अमेंज फेसलिफ्ट को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
Tata Nexon CNG
भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। अब कंपनी टाटा नेक्सन को सीएनजी वेरिएंट में लाने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा नेक्सन सीएनजी भारतीय मार्केट में सितंबर, 2024 में एंट्री कर सकती है। अगर कीमत की बात करें तो टाटा नेक्सन सीएनजी के लिए ग्राहकों को पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 80,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये तक अधिक चुकाना पड़ सकता है।
Mahindra XUV 3XO EV
दिग्गज भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 3X0 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3X0 EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिंद्रा XUV 3X0 EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी। मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 का मुकाबला टाटा पंच EV से होगा।
Nissan Magnite Facelift
जापानी दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान कई महीनों से भारतीय सड़कों पर अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट की टेस्टिंग कर रही है। बता दें कि कंपनी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) को कंपनी आगामी 4 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, लॉन्च से पहले एक बार फिर निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।