Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Classic 350 Bobber spotted testing

रॉयल एनफील्ड ला रही क्लासिक 350 बॉबर, पहली बार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद; साल के आखिर तक होगी लॉन्च

  • रॉयल एनफील्ड अपने सेगमेंट में नंबर-1 कंपनी है, लेकिन वो अपनी पोजीशन को मजूबत करने के लिए लगातार काम कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी कई नए मॉडल लॉन्च करने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड अपने सेगमेंट में नंबर-1 कंपनी है, लेकिन वो अपनी पोजीशन को मजूबत करने के लिए लगातार काम कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी कई नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसमें 250cc की मोटरसाइकिल भी शामिल हैं। इस बीच कंपनी की क्लासिक 350 पर बेस्ड बॉबर बाइक को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा गया है। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तरह नजर आ रही है। हालांकि, ये स्ट्रिप्ड डाउन फॉर्म में है। इसमें राइडिंग पोजीशन 'बॉबर' मोटरसाइकिल की तरह है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर की टेस्टिंग के जो फोटो सामने आए हैं उससे इसके डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। मोटसाइकिल में एक शानदार फ्यूल टैंक मिलेगा। इसमें फोर्क कवर और आगे-पीछे दोनों तरफ घूमने वाला फेंडर भी दिख रहा है। इसका चेसिस और अन्य फीचर्स क्लासिक 350 के जैसे ही होंगे, लेकिन एप हैंगर हैंडलबार और स्टैंडर्ड ट्रिम में राइडर के लिए सिंगल पीस सीट ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकती है। ये हटाने योग्य पिलियन सीट के साथ भी उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से 1 महीना पहले महिंद्रा थार 5-डोर का रियल फोटो LEAK, फीचर्स का भी खुलासा

अब बात करें क्लासिक 350 बॉबर के इंजन की तो इसमें 349cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं। इसे इसी साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 2 लाख रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें:अपनी बारात में जिस कार से पहुंचे अनंत... उसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी!

250cc इंजन वाली मोटरसाइकिल पर कामरॉयल एनफील्ड में कई सालों से नए 250cc प्लेटफॉर्म पर विचार कर रही है, लेकिन इसे अभी हाल ही में हरी झंडी मिली है। आंतरिक रूप से V प्लेटफॉर्म नाम वाले इस 250cc मोटर में लागत को कंट्रोल में रखने के लिए सरल, सीधा आर्किटेक्चर होने की संभावना है। इस तरह ये कह सकते हैं कि यह तकनीकी रूप से नए लिक्विड-कूल्ड शेरपा 450 के बजाय 350cc एयर-कूल्ड मोटर के अनुरूप होगा। रॉयल एनफील्ड इस नए 250cc इंजन के साथ एक हाइब्रिड ऑप्शन की खोज कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें