Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar 5 Door Leaks Ahead Of Launch First Undisguised Photos

लॉन्च से 1 महीना पहले महिंद्रा थार 5-डोर का रियल फोटो LEAK, फ्रंट में अटक जाएगी नजर! जानिए फीचर्स की पूरी डिटेल

  • महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल की लॉन्चिंग डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आ रही है। कंपनी 15 अगस्त को नई थार से पर्दा उठाएगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा थार के 5-डोर मॉडल की लॉन्चिंग डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आ रही है। कंपनी 15 अगस्त को नई थार से पर्दा उठाएगी। हालांकि, लॉन्चिंग के 1 महीने पहले ही इसके रियल फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ गए हैं। इन फोटो को muddu_rebel ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इससे पहले इसके इंटीरियर के फोटो भी लीक हो चुके हैं। बता दें कंपनी की डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके लिए डीलरशिप 25,000 रुपए से 50,000 रुपए तक का टोकन अमाउंट ले रही है।

5-डोर थार का डिजाइन. फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

5 डोर थार के जो फोटो सामने आए हैं उन्हें देखकर ये पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा 3-डोर थार के जैसा होगा, लेकिन इसके बॉडी पैनल एकदम नए होंगे। इसमें लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा। स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इसके ट्रैक को भी बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा XUV3XO का सबसे सस्ता वैरिएंट डीलरशिप पहुंचा, कंपनी ने बस इतनी रखी कीमत

5 डोर थार में करीब 300mm लंबा व्हीलबेस होगा। इसमें एलॉय व्हील एकदम नए होंगे। इसके बैक डोर के हैंडल पर पिलर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसमें एडिटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, केबिन के दूसरे फीचर्स 3-डोर मॉडल के जैसे ही होंगे। टेस्ट प्रोटोटाइप को केवल इंडीविजुअल रियर सीटों के साथ देखा गया है। हालांकि, इसमें सेकेंड रो के पीछे बेंची सीट मिलेगा या सिर्फ बूट स्पेस ही रखा जाएगा, इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है।

5 डोर थार को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:अपनी बारात में जिस कार से पहुंचे अनंत... उसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी!

महिंद्रा 5-डोर थार में मिलने वाले इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 203bhp का पावर जनरेट करेगा। दूसरा ऑप्शन 2.2-लीटर डीजल इंजन का होगा, जो 175bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन का मिलेगा, जो 117bhp का पावर जनरेट करेगा। 1.5-लीटर डीजल इंजन को छोड़कर ये बाकी 2 पावरट्रेन इसके 3-डोर मॉडल में पहले से मिल रहे हैं।

फोटो क्रेडिट: muddu_rebel और rushlane

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें