Hindi Newsऑटो न्यूज़Anant Ambani arrived to marry Radhika in a car worth Rs 7 crores rolls royce

अपनी बारात में जिस कार से पहुंचे अनंत... उसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी, फीचर्स सुनते-सुनते थक जाएंगे!

  • अनंत अंबानी और राधिका एक-दूसरे के हो चुके हैं। 12 जुलाई, शुक्रवार को दोनों की शादी धूम-धाम से हुआ। इस शादी में दुनियाभर की सेलिब्रिटी शामिल हुईं। अनंत राधिका को लेने के लिए एक बेहद लग्जरी SUV से पहुंचे थे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका एक-दूसरे के हो चुके हैं। 12 जुलाई, शुक्रवार को दोनों की शादी धूम-धाम से हुआ। इस शादी में दुनियाभर की सेलिब्रिटी शामिल हुईं। अनंत राधिका को लेने के लिए एक बेहद लग्जरी SUV से पहुंचे थे। ये SUV लाल और सफेद फूलों की चादर से ढंकी हुई थी। आपको बता दें कि ये रोल्स रॉयल (Rolls Royce) SUV है। वैसे, तो अंबानी फैमिली में लग्जरी कारों का अंबार है। हालांकि, अनंत ने इस कार को चुना तो समझ लीजिए ये बहुत खास है। चलिए इस कार के बारे में डिटेल से जानते हैं।

अनंत अपनी बारात में जिस कार से उतरे वो रोल्स रॉयस कुलीनन ब्लैक बैज थी। ये SUV अपने लग्जरी लुक और ऊंचाई के लिए बेहत पॉपुर है। इसमें 6.75-लीटर V 12 पेट्रोल इंजन है जो 900 Nm का टॉर्क और 600 PS पावर का जनरेट कर सकता है। कुलीनन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़े जाने पर एक पावरफुल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।

ये भी पढ़ें:इस छोटी SUV को खरीदने जमकर टूट रहे ग्राहक, फिर भी वेटिंग पीरियड 1 महीना घट गया

बात करें इस SUV के केबिन की तो ये अंदर से लग्जरी और प्रीमियम है। इसके रियर में मसाज सीट दी हैं। इसके साथ, इसमें वाईफाई हॉटस्पॉट और एक 12-इंच का डुअल हेड-अप डिस्प्ले (HUD) डिस्प्ले दिया है। इसमें फोल्ड-आउट आर्मरेस्ट, 4-कैमरा सिस्टम और एक्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए हैं, जो आपके सफर को आरामदायक बना देते हैं।

ये भी पढ़ें:अब रॉयल एनफील्ड को खरीदना होगा आसान, कंपनी लॉन्च करेगी 250cc का सस्ता मॉडल

रोल्स रॉयस कुलीनन में सेफ्टी के लिए ऑटोनोमस ड्राइविंग और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे डे/नाइट पैदल यात्री अलर्ट, टकराव चेतावनी, क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और लेन-डिपार्टचर अलर्ट दिया है। इस SUV में 23-इंच एलॉय मिलते हैं। इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल है, जो ऊंचाई वाले इलाकों पर गाड़ी की स्थिरता सुनिश्चित करता है। इसमें रियर सीटिंग अरेंजमेंट भी मिलता है। इसके बूट एरिया में दो एक्स्ट्रा सीट दी हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7 से 9 करोड़ रुपए तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें