रोड टैक्स फ्री और रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ, इस स्टेट से ई-व्हीकल खरीदने में ऐसे मिलेगा 100% फायदा
- इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स बढ़ाने और पॉल्यूशन को कम करने के लिए तेलंगाना सरकार ने इन पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100% की छूट का एलान किया है। यानी ये एकदम फ्री कर दिया गया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स बढ़ाने और पॉल्यूशन को कम करने के लिए तेलंगाना सरकार ने इन पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100% की छूट का एलान किया है। यानी ये एकदम फ्री कर दिया गया है। ये बेनिफिट राज्य के ईवी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे जो तेलंगाना में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते और रजिस्ट्रेशन करते हैं। राज्य सरकार ने यह भी घोषणा की है कि ये लाभ 31 दिसंबर, 2026 तक मिलेगा। सरकार ने इस कदम को नई ईवी पॉलिसी की घोषणा से ठीक पहले उठाया। बता दें कि नई ईवी पॉलिसी 18 नवंबर से लागू हो चुकी है।
ईवी पॉलिसी को लेकर तेलंगाना सरकार के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि यह हैदराबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने की रणनीति का एक हिस्सा है। सरकार को उम्मीद है कि इस कदम से राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स में इजाफा होगा। इस कदम के साथ तेलंगाना महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में शामिल हो गया है, जिन्होंने ईवी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन की पेशकश की है। इन सभी स्टेट में ईवी पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगती।
तेलंगाना सरकार ने इलेक्ट्रिर टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, इलेक्ट्रिक टैक्सी, इलेक्ट्रिक पर्सनल व्हीकल, इलेक्ट्रिक थ्री-सीटर ऑटो रिक्शा जैसे कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल के लिए रोड टैक्स रजिस्ट्रेशन फीस से 100% छूट देने का फैसला किया है। PTI ने बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार, इसमें थ्री-व्हीलर लोडिंग व्हीकल, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक बसों सहित इलेक्ट्रिक लाइट गुड्स कैरियर भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में यह छूट सिर्फ तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक व्हीकल की पूरी लाइफ साइकिल के लिए लागू होगी।
इस नियम की बात करें तो तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई ईवी पॉलिसी के तहत अगर आप तेलंगाना के निवासी हैं। तो आपको इस नए नियम से लाभ होने वाला है। अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं ऐसे में आपको गाड़ी के लिए टैक्स नहीं देना होगा। सरकार के इस ऐलान से जहां एक ओर ईवी गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी वहीं प्रदूषण में भी कमी आएगी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।