Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai records highest ever CNG car sales in October 2024

मारुति या टाटा नहीं, बल्कि इस कंपनी की CNG कारों को अक्टूबर में मिली रिकॉर्ड सेल्स; 2 सिलेंडर आ रहे पसंद

  • देश के अंदर CNG कारों के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया का एकतरफा दबदबा है। हालांकि, अब इस लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, हुंडई ने अक्टूबर में रिकॉर्ड CNG कारों की बिक्री की।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 07:43 AM
share Share

देश के अंदर CNG कारों के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया का एकतरफा दबदबा है। हालांकि, अब इस लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, हुंडई ने अक्टूबर में रिकॉर्ड CNG कारों की बिक्री की। उसका CNG कारों का रिकॉर्ड 14.9% मार्केट शेयर रहा। इस सेगमेंट में मजबूत मांग और कंपनी के एंट्री-लेवल CNG मॉडल के मजबूत पोर्टफोलियो की बदौलत है। कंपनी ने हाल ही में ग्रैंड i10 निओस और एक्सटर में अपना डुअल CNG सिलेंडर सेटअप पेश किया। जिसके बाद दोनों मॉडलों ने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की, क्योंकि इसमें बेहतर बूट स्पेस और हाई फ्यूल इफिसियंसी मिलती है।

हुंडई की CNG कारों की शानदार ग्रोथ पर हुंडई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि हम अपने ग्राहकों की प्रतिक्रिया लगातार सुनते हैं। हाई-CNG डुओ की शुरूआत का उद्देश्य हाई माइलेज और सेफ्टी के साथ पर्याप्त जगह प्रदान करने की ग्राहकों की मांगों को पूरा करना है। इससे हमें अक्टूबर 2024 में 14.9% की हाइजेस्ट CNG सेल्स हासिल करने में मदद मिली है।

ये भी पढ़े:स्टॉक खत्म करने इस कार पर आया 5.05 लाख का डिस्काउंट, कंपनी की नई कार भी लॉन्च

ग्रैंड i10 और एक्सटर के अलावा, हुंडई ऑरा को CNG पावरट्रेन के साथ भी पेश करती है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले 7 महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में हुंडई का सेल्स वॉल्यूम में CNG मॉडल की हिस्सेदारी 12.8% रही। पुणे, नई दिल्ली और अहमदाबाद टॉप तीन शहर हैं। जहां हुंडई ने CNG मॉडल की मजबूत मांग देखी। मार्च 2024 में खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के दौरान, हुंडई की कुल सेल्स में CNG व्हीकल की हिस्सेदारी 11.4% थी। ग्रामीण बाजारों में पिछले कुछ सालों में उनकी हिस्सेदारी तेजी से बढ़कर 12% हो गई है। वहीं, शहरी बाजारों में यह 10.7% है।

अक्टूबर में ग्रैंड i10 निओस की बिक्री में CNG की हिस्सेदारी 17.4% थी। एक्सटर के लिए यह संख्या 39.7% और ऑरा के लिए 90.6% थी। गर्ग ने कहा कि आगे चलकर देश भर में CNG स्टेशनों की संख्या में वृद्धि से CNG मॉडल की बिक्री में और वृद्धि होगी। वर्तमान में, भारत में पहले से ही 7,000 से अधिक CNG स्टेशन हैं। 2030 तक लगभग 17,500 CNG स्टेशन बनाने का लक्ष्य है, जिससे CNG की मांग में और वृद्धि होगी।

ये भी पढ़े:ये थ्री-व्हीलर पैसा कमाएगा, घूमने-फिरने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन जाएगा

मारुति सुजुकी CNG सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी है। इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 72% है। अपने पोर्टफोलियो में लगभग 12 CNG पेशकशों के साथ, CNG मॉडल इसकी बिक्री का लगभग 28% हिस्सा हैं। मारुति ने इस साल 6 लाख CNG मॉडल बेचने का लक्ष्य रखा है। टाटा मोटर्स के लिए, CNG मॉडल ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली छमाही के दौरान बिक्री की मात्रा का 21% हिस्सा लिया, जो एक साल पहले की अवधि में 16% था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें