Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault announces 3 years or 1 lakh kilometres standard warranty plan check all details

जल्दी करें! 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी और फ्री RSA, इस कंपनी की सभी कारों पर आया ये गजब ऑफर

रेनो ने 2025 के लिए बेहतर स्टैंडर्ड वारंटी प्लान लॉन्च किया है। इस वारंटी प्लान के तहत कंपनी की सभी कारों (क्विड, ट्राइबर और काइगर) पर 7 साल तक की अनलिमिटेड वारंटी और फ्री RSA (रोड साइड असिस्टेंस) मिलेगा। आइए जरा विस्तार से इसको समझते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on

रेनो इंडिया (Renault India) ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को और भी आकर्षक बनाने के लिए नए और बेहतर स्टैंडर्ड वारंटी प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी के वर्तमान लाइनअप में क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) जैसी कारें शामिल हैं, जो सब-4 मीटर सेगमेंट में आती हैं। रेनो ने 2025 से अपने ग्राहकों को कार मालिक का बेहतर अनुभव देने के लिए यह नई पहल की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बैंक से निकाल लाइए पैसा! भारत आ रही रेनो की भौकाली डस्टर, इस देश में हुआ डेब्यू

रेनो के नए स्टैंडर्ड वारंटी प्लान

2025 से रेनो अपनी सभी कारों के लिए एक नई और एडवांस 3 साल या 1,00,000 किमी. (जो पहले हो) की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। यह नया प्लान 1 जनवरी 2025 से खरीदी गई सभी क्विड (Kwid), ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) कारों पर लागू होगा।

वारंटी में शामिल बेनिफिट

मैकेनिकल फेल्योर: वाहन के किसी भी मैकेनिज्म में खराबी होने पर कवर मिलेगा।

इलेक्ट्रिकल फेल्योर: इलेक्ट्रिकल सिस्टम में आने वाली समस्याओं का कवर मिलेगा।

मटेरियल डिफेक्ट्स: इसके तहत सभी मटेरियल डिफेक्ट्स का कवर मिलेगा।

वर्कमैनशिप डिफेक्ट्स: मैन्युफैक्चुरिंग से जुड़ी सभी खराबियों का कवर मिलेगा।

मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स: फैक्ट्री से आने वाले किसी भी तकनीकी दोष का समाधान।

फ्री 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

रेनो के इस नए वारंटी प्लान के साथ ग्राहक को रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) की सुविधा भी फ्री मिलेगी, जिसमें दुर्घटना के बाद टोइंग (वाहन खींचने) की सुविधा भी शामिल है।

एक्सटेंडेड वारंटी प्लान का विकल्प

स्टैंडर्ड वारंटी के साथ रेनो अपने ग्राहकों के लिए एक्सटेंडेड वारंटी प्लान भी पेश कर रही है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार इसे कभी भी स्टैंडर्ड वारंटी के दौरान खरीद सकते हैं। इसमें 4 साल या 1 लाख किमी., 5 साल या 1.2 लाख किमी., 6 साल या 1.4 लाख किमी और 7 साल या अनलिमिटेड किमी. का विकल्प मिलता है।

रेनो का यह प्लान रेनो सिक्योर एनिशिएटिव (Renault Secure Initiative) के तहत पेश किया गया है। इस प्लान के साथ ग्राहक अपने वाहन की लॉन्ग टर्म सिक्योरिटी ले सकते हैं।

कंपनी का बयान

रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक और कंट्री सीईओ वेंकट्रम एम. ने कहा कि रेनो का हमेशा से उद्देश्य रहा है कि वह अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और भरोसेमंद समाधान प्रदान करे। 2025 में सभी वाहनों के लिए 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता और ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पहल हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे हर सफर आरामदायक और चिंता मुक्त हो।

ये भी पढ़ें:ओप्पो रेनो 13 सीरीज, पैड 3 टैबलेट की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहे इतने सारे बेनिफिट

रेनो की नई गाड़ियां

आने वाले समय में रेनो अपनी लोकप्रिय डस्टर SUV को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद है कि इस नई रणनीति के साथ रेनो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में और भी मजबूती से अपनी पकड़ बनाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें