Hindi Newsऑटो न्यूज़India bound 2025 Renault Duster RHD unveiled in South Africa Check all details

बैंक से निकाल लाइए पैसा! भारत आ रही रेनो की भौकाली डस्टर, 24.5kmpl का माइलेज; इस देश में हुआ डेब्यू

2025 रेनो डस्टर (2025 Renault Duster) भारत आने को तैयार हो गई है। हाल ही में रेनो ने साउथ अफ्रीका में इसका डेब्यू किया है। इसका माइलेज (Renault) 24.5 kmpl का हो सकता है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

2025 रेनो डस्टर (2025 Renault Duster) को दक्षिण अफ्रीका में दाएं हाथ वाले स्टीयरिंग व्हील के साथ पेश किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इसके भारत में भी आने की उम्मीद है। 2025 डस्टर (2025 Duster) को मार्च 2025 में दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस एसयूवी को भारत में भी उसी समय लॉन्च किया जाएगा। 2025 रेनो डस्टर (2025 Renault Duster) का RHD मॉडल LHD वर्जन के जैसा है। इसका माइलेज (Renault) 24.5 kmpl का हो सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रेनो ने लॉन्च की हैंडमेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिंगल चार्ज पर 110Km तक दौड़ेगी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

2025 डस्टर (2025 Duster) कंपनी के CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो कुछ ग्लोबल मॉडलों को भी आधार देता है। कंपनी का दावा है कि नए प्लेटफॉर्म ने पैसेंजर और बूट स्पेस के लिए जगह बढ़ाने में मदद की है। भारतीय मॉडल के लिए कीमतों को प्रतिस्पर्धी रखने के लिए CMF-B को व्यापक रूप से लोकल में ही तैयार किए जाने की उम्मीद है।

2025 रेनो डस्टर (2025 Renault Duster) की लंबाई 4,340 मिमी. है, जबकि व्हीलबेस 2,657 मिमी. होगा। इसका मतलब है कि जबकि मॉडल अपने पुराने मॉडल से लंबा है। व्हीलबेस पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा छोटा है। डिजाइन की बात करें तो 2025 रेनो डस्टर (2025 Renault Duster) में Y-साइज की LED DRL, एक फिर से डिजाइन किया गया बम्पर वर्टिकल एयर वेंट्स के साथ और इंटीग्रेटेड राउंड फॉग लैंप मिलते हैं। रियर साइड में Y- साइज के टेललाइट्स और एक अपडेटेड बम्पर मिलेंगे।

कई गजब फीचर्स से लैस

इस बीच फीचर्स के मामले में 2025 रेनो डस्टर (2025 Renault Duster) में 7-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक नया 10.1-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, Apple CarPlay, Arkamys 3D साउंड सिस्टम और रीयल-टाइम ट्रैफिक डेटा के साथ नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा डस्टर (Duster) में क्रूज कंट्रोल, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल-4 डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और 6-स्पीकर Arkamys 3D साउंड सिस्टम भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:रेनो ने अपनी सभी कारों का नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च किया, सिर्फ 1600 यूनिट बेचेगी

2025 रेनो डस्टर का स्पेसिफिकेशन

ग्लोबल बाजार में 2024 डस्टर (2024 Duster) में 3 इंजन विकल्प हैं। इसमें एक 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कुल पावर आउटपुट 140bhp की है, जबकि टॉर्क आउटपुट 148Nm का है। इसका माइलेज (Renault) 24.5 kmpl का हो सकता है। पेश की जाने वाली बैटरी पैक 1.2 kWh की यूनिट है, जिसे ब्रेक रीजनरेशन का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इंजन हमेशा इलेक्ट्रिक पावर पर स्टार्ट होता है। इसके अलावा इसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें