Hindi Newsऑटो न्यूज़Pure EV Offers Festive Discounts

इन 2 इलेक्ट्रिक बाइक पर आया दीवाली डिस्काउंट, पूरे 20 हजार रुपए सस्ती हो गईं; देखें नई कीमतें

  • देश के सबसे बड़ा फेस्टिव सीजन यानी दीवाली के मौके पर कई कंपनियां अपने व्हीकल पर डिस्काउंट दे रही हैं। इस लिस्ट में अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर EV का नाम भी शामिल हो गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 05:47 PM
share Share

देश के सबसे बड़ा फेस्टिव सीजन यानी दीवाली के मौके पर कई कंपनियां अपने व्हीकल पर डिस्काउंट दे रही हैं। इस लिस्ट में अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर EV का नाम भी शामिल हो गया है। कंपनी अपने ईकोड्राइफ्ट और ईट्राइस्ट X मॉडल पर फेस्टिव डिस्काउंट लेकर आई है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को इन टू-व्हीलर पर फ्लैट 20,000 रुपए की बचत का मौका मिलेगा। बता दें कि ओला, एथर, टीवीएस, बजाज जैसी कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर डिस्काउंट दे रही हैं।

प्योर EV के इस डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को 10 नवंबर तक मिलेगी। कंपनी अपनी दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में क्लाउड अलर्ट, स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट और कोस्टिंग रीजनरेशन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रिवर्स मोड और पार्क असिस्ट जैसी फीचर्स देती हैं। भारतीय बाजार में इनका मुकाबला ओबेन रोर, अल्ट्रावायलेट F77, रिवोल्ट RV400, टॉर्क क्रेटोस आर, हॉप ऑक्सो जैसे मॉडल से होता है।

ये भी पढ़ें:इस कार ने मचा दिया गदर! 20 दिन के अंदर ही सालभर का स्टॉक खत्म हुआ

प्योर ईवी इकोड्राइफ्ट की डिटेल
अब बात करें प्योर ईवी इकोड्राइफ्ट के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 3kWh की रेटेड पोर्टेबल बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। यह इसे 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। इसकी बैटरी को 6 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। यह ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल राइडिंग मोड से लैस है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे कॉइल्ड स्प्रिंग्स हैं। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपए हो गई है।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों के प्यार ने इस इलेक्ट्रिक कार की वेटिंग 2 महीने पहुंचाई, सिंगल चार्ज पर

प्योर ईवी ईट्राइस्ट X की डिटेल
दूसरी तरफ, प्योर ईवी ईट्राइस्ट X की टॉप स्पीड 94 किमी/घंटा है। ये सिंगल चार्ज पर 171 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे का टाइम लगता है। सस्पेंशन सेटअप में आगे और पीछे डुअल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। इसमें ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल राइडिंग मोड भी मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत कीमत 1.50 लाख रुपए है। हालांकि, ऑफर के बाद इसकी कीमत घटकर 1.30 लाख रुपए हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें