Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD eMax 7 waiting period, bookings, demand and more

ग्राहकों की डिमांड से इस नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार का वेटिंग 2 महीने पहुंचा, सिंगल चार्ज पर 530Km की रेंज

  • चीनी कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार eMax 7 को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपए तय की है। BYD eMAX 7 को दो बैटरी पैक ऑप्शंस में खरीद पाएंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 10:32 AM
share Share

चीनी कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार eMax 7 को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपए तय की है। BYD eMAX 7 को दो बैटरी पैक ऑप्शंस में खरीद पाएंगे। साथ ही, इसमें दो वैरिएंट में मिलेंगे। eMax 7 से कंपनी ने पिछली e6 MPV को रिप्लेस किया है। इसे 6 और 7 सीटर में खरीद सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इस MPV को अब तक करीब 1,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं, 7 सीटर वाले सुपीरियर वैरिएंट की डिमांड ज्यादा है।

कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों की तरफ से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक MPV पर लगभग 2 महीने का वेटिंग पीरियड हो चुका है। बता दें कि कंपनी ने इसके एक्ससटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं। इसे 51,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी को इस बात की बहुत उम्मीद है कि eMax 7 भारत में उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV हो सकती है।

ये भी पढ़ें:इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार का पूरा देश हुआ दीवाना, 50 हजार घरों तक पहुंच गई

सिंगल चार्ज पर 530Km रेंज का दावा
eMax 7 को सुपीरियर और प्रीमियम जैसे 2 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 71.8kWh और 55.4kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। 71.8kWh वाला मॉडल 530Km की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करता है। वहीं, 55.4kWh बैटरी पैक से फुल चार्ज पर 420Km के रेंज मिलने का दावा किया गया है। दूसर तरफ, सुपीरियर वर्जन 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 8.6 सेकेंड में पकड़ सकता है। जबकि प्रीमियम वैरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड की टॉप स्पीड 10.1 सेकेंड में पकड़ सकते है।

ये भी पढ़ें:दीवाली के बाद इस तारीख को खत्म होगा न्यू डिजायर का इंतजार, बैंक से निकाल लो पैसा

लग्जरी इंटीरियर और दमदार सेफ्टी
eMax 7 के इंटीरियर और इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो e6 की तुलना में बैठने की 3 रो मिलेंगी। इसे 6-सीट और 7-सीट दोनों कॉन्फिगरेशन में खरीद पाएंगे। नई eMax 7 का टॉप-स्पेक वर्जन कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स के साथ लेवल 2 ADAS शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें