Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola recorded lowest sales of this year in September 2024 check details

कम हुआ ओला के ई-स्कूटरों का भौकाल, सितंबर में हुई इस साल की सबसे कम बिक्री; ये है वजह

भारतीय बाजार में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का दबदबा कम हो रहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में इस साल की सबसे कम मासिक बिक्री दर्ज की है। आइए इसकी वजह जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 02:20 AM
share Share
Follow Us on

ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा कम होता नजर आ रहा है, क्योंकि भारतीय बाजार में ई-स्कूटरों की लड़ाई तेज हो गई है। भारत की टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में इस साल की सबसे कम मासिक बिक्री दर्ज की है। ओला सितंबर में 23,965 यूनिट की बिक्री हासिल कर पाई। आइए जरा विस्तार से इसके पीछे की कहानी समझते हैं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की टू-व्हीलर्स को खरीदने ऐसे टूटे ग्राहक, सालभर पुराना रिकॉर्ड टूट गया

सितंबर में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी
ओला इलेक्ट्रिक ने लगभग दो महीने पहले अपना शेयर मार्केट में डेब्यू किया था। कंपनी ने लगातार दूसरे महीने मासिक आधार पर गिरावट दर्ज की है। महीने दर महीने बिक्री में गिरावट का असर कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पर भी हुआ है। अप्रैल में 50% से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी की बाजार हिस्सेदारी सितंबर में 27% तक पहुंच गई है। यह पांचवां महीना है, जब ओला की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट देखी गई है।

इस अवधि में ओला को टक्कर देने वाली कंपनियां जैसे टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो ने लगातार बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि दर्ज करते हुए अंतर को काफी कम कर दिया है। हालांकि, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अभी भी ओला और एथर से नीचे हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने बाजार हिस्से में गिरावट और अपने सर्विसिंग नेटवर्क पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। विश्लेषकों का मानना ​​है कि ओला का नेतृत्व कम होना रायवल द्वारा ओला के करीब कीमत वाले नए मॉडल लॉन्च करने के साथ-साथ अपने सर्विस नेटवर्क की वजह से हो रहा है। कई शोरूम पर खराब स्कूटरों की लाइन लग रही है।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए ओला ने शुरू की 'हाइपरसर्विस'

एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट की माने तो पिछले एक साल में बजाज ने अपने चेतक ई-स्कूटर के लिए डीलरशिप की संख्या लगभग 100 से बढ़ाकर जून तक 500 से अधिक कर दी है। वहीं, ओला की डीलरशिप की संख्या केवल 750 से बढ़कर 800 हुई है। एचएसबीसी विश्लेषकों ने पिछले महीने एक नोट में कहा था कि ओला की सर्विस बाजार हिस्से को बनाए रखने के लिए "मुख्य ड्राइवरों" में से एक होगी।

ओला शोरूम में लगाई गई आग

गौरतलब है कि पिछले महीने दक्षिणी कर्नाटक राज्य में एक 26 वर्षीय शख्स को कथित तौर पर हाल ही में खरीदे गए ई-स्कूटर की असंतोषजनक सर्विसिंग के कारण ओला शोरूम में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें