इस कंपनी के टू-व्हीलर्स खरीदने ऐसे टूटे ग्राहक, सालभर पुराना रिकॉर्ड टूट गया; इलेक्ट्रिक मॉडल ने ओला की बढ़ाई टेंशन!
- बजाज ऑटो के लिए पिछला महीना यानी सितंबर 2024 सेल्स के लिहाज से काफी शानदार रहा। कंपनी को सालाना आधार पर 20% की शानदार ग्रोथ मिली। बजाज की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी की कुल सेल्स 4.69 लाख यूनिट की रही।
बजाज ऑटो के लिए पिछला महीना यानी सितंबर 2024 सेल्स के लिहाज से काफी शानदार रहा। कंपनी को सालाना आधार पर 20% की शानदार ग्रोथ मिली। बजाज की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी की कुल सेल्स 4.69 लाख यूनिट की रही। इसमें घरेलू बिक्री के साथ एक्सपोर्ट की गई यूनिट भी शामिल हैं। कंपनी ने सितंबर 2023 में 3.92 लाख यूनिट बेची थीं। कंपनी की घरेलू सेल्स 23% बढ़कर 3.11 लाख यूनिट हो गई। ये सितंबर 2023 में 2.53 लाख यूनिट की थी। वहीं, एक्सपोर्ट 13% बढ़कर 1.57 लाख यूनिट के पार पहुंच गया।
बजाज ऑटो ने सेल्स को लेकर बताया कि उसकी टू-व्हीलर्स की कुल सेल्स 4 लाख यूनिट से भी ज्यादा रही। इसमें घरेलू सेल्स के साथ एक्सपोर्ट यूनिट भी शामिल हैं। एक साल पहले सितंबर 2023 में कंपनी ने 3.27 लाख यूनिट बेची थीं। यानी कंपनी को ईयरली बेसिस पर 22% की ग्रोथ मिली। इसमें घरेलू बाजार में 2.59 लाख बाइक-स्कूटर बिके। पिछले साल सितंबर में ये आंकड़ा 2.02 लाख यूनिट का था। यानी कंपनी ने 57 हजार यूनिट ज्यादा बेचीं। इसी तरह कंपनी की एक्सपोर्ट 1.41 लाख यूनिट का रहा। सितंबर 2023 के ये 1.25 लाख यूनिट था। यानी 13% की ग्रोथ मिली।
बजाज चेतक ने TVS आईक्यूब को पछाड़ा
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सितंबर सेल्स में बजाज ने बड़ा उलटफेर कर दिया। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के पास 21.4% मार्केट शेय रहा। इस तरह, वो सेगमेंट में दूसरे नंबर पर रहा। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 27.6% रहा। यानी दोनों के बीच मामूली अंतर देखने को मिला। खास बात ये रही कि बजाज ने दूसरे नंबर पर रहने वाले टीवीएस आईक्यूब को नंबर-3 पोजीशन पर धकेल दिया।
29 दिन में 17,507 यूनिट बेचीं
वाहन पोर्टल पर 1 से 29 सितंबर की अवधि के लिए रिटेल सेल्स के आंकड़ों से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने 22,821 यूनिट बेचीं। जबकि बजाज ऑटो ने 17,507 यूनिट बेचीं, जो टीवीएस मोटर कंपनी से आगे निकल गई। इस दौरान टीवीएस के आंकड़े 16,351 यूनिट रहा। यह पहली बार है जब बजाज ने मंथली सेल्स में टीवीएस को पीछे छोड़ दिया है। दूसरी तरफ, ओला इलेक्ट्रिक का सितंबर 2023 में 47% मार्केट शेयर था, जो अब घटकर एक चौथाई रह गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।